Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 16:26 IST
Patna Double Decker Bus Service: पटना वासियों को अगले हफ्ते से डबल-डेकर बस की सुविधा मिलने लगेगी. बस पर सवार होकर लोग दीघा स्थित पर्यटन घाट से लेकर मरीन ड्राइव और कंगन घाट के बीच गंगा पथ पर सैर कर सकते हैं. बस ...और पढ़ें
पटना का पहला डबल डेकर बस
हाइलाइट्स
- पटना में पहली ओपन डबल डेकर बस सेवा शुरू होगी.
- बस दीघा घाट से कंगन घाट तक चलेगी.
- किराया लगभग 100 रुपये होगा.
पटना. बिहार के पटना में पहली ओपन बस की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. बस पूरी तरह से तैयार हो गई है और ऊपरी तल्ले पर सीटों को भी सही कर दिया गया है. पिछले दिनों इसका ट्रायल भी किया गया था. अब बस परमिट का इंतजार हो रहा है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले हफ्ते से पटनावासियों को ओपन डबल-डेकर बस की सुविधा मिलने लगेगी.
आपको बता दें कि इस बस पर सवार होकर लोग दीघा स्थित पर्यटन घाट से कंगन घाट के बीच गंगा पथ पर सैर कर सकते हैं. अधिकारियों का कहना है कि यदि इसका संचालन सफल रहा और लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला तो बसों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. फिलहाल, एक बस का संचालन किया जाएगा.
यहां से खुलेगी डबल डेकर बस
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस डबल डेकर बस में 20 लोग नीचे जबकि इतने ही लोग ऊपर बैठेंगे. एक बार में कुल 40 लोग इस बस में सवार होकर मरीन ड्राइव सहित गंगा पथ पर मौजूद गंगा नदी और उसके किनारे स्थित प्राचीन मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और ऐतिहासिक भवनों का दीदार कर सकेंगे. गंगा पथ से पटना शहर का शानदार लुक दिखाई देता है. पर्यटकों को जानकारी देने के लिए एक गाइड भी सफर के दौरान साथ में रहेगा जो दर्शनीय स्थलों की जानकारी देते रहेगा. गंगा पथ यानी मरीन ड्राइव के सैर के लिए इस बस की शुरुआत आर. ब्लॉक स्थित पर्यटन विकास निगम के कार्यालय से होगी. इसके बाद बस दीघा घाट स्थित पर्यटन घाट पहुंचेगी. फिर डबल डेकर बस कंगन घाट (पटना सिटी) पहुंचेगी. इसके बाद वापसी में पर्यटन घाट और फिर आर ब्लॉक पहुंचेगी.
100 रूपए के आस-पास होगा किराया
पटना के पर्यटन घाट से लेकर कंगन घाट तक 14 किमी जेपी गंगा पथ पर लोगों को इस बस में बैठ सैर करने का आनंद मिलेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह 9 बजे शाम 5 बजे तक बस फेरा लगाते रहेगी. खाने पीने के स्नैक्स की भी सुविधा होगी. फिलहाल बस के टिकट प्राइस पर मंथन चल रहा है. उम्मीद लगाई जा रही है इसका किराया 100 रुपए के आस-पास होगा. जल्द ही इस सौगात से जुड़ी सारी ऑफिशियल जानकारी निगम की ओर से जारी की जायेगी.
First Published :
February 02, 2025, 16:26 IST