Last Updated:February 02, 2025, 16:17 IST
Neil Nitin Mukesh Airport Detention: नील नितिन मुकेश ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर उन्हें हिसारत में लिया था और फिर चार घंटे तक पूछताछ चली थी. जब नील ने अधिकारि...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था.
- 4 घंटे तक पूछताछ के बाद अधिकारियों ने छोड़ा.
- एक्टर ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा.
नई दिल्ली. नील नितिन मुकेश बॉलीवुड के मशहूर सितारों में से एक हैं. उन्होंने कई फिल्मों अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा है. हाल ही में नील ने अमेरिका में अपनी जर्नी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्हें न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोका गया था. यहां तक कि उनसे घंटों पूछताछ भी की गई. नील ने बताया कि इंडियन पासपोर्ट होने के बावजूद इमिग्रेशन अधिकारी नहीं मान रहे थे कि वह भारत से हैं.
Mashable India के साथ इंटरव्यू के दौरान नील नितिन मुकेश ने बताया कि यह घटना न्यूयॉर्क (2009) फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी, जिसकी कहानी 9/11 घटना पर आधारित थी. नील ने याद करते हुए कहा, ‘मुझे एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था. वे यह मानने को तैयार नहीं थे कि मेरे पास इंडियन पासपोर्ट है और मैं भारतीय हूं. उन्होंने मुझे कुछ भी कहने या जवाब देने का मौका तक नहीं दिया.’
नील नितिन मुकेश को 4 घंटे तक रोक गया था
नील नितिन मुकेश ने आगे बताया कि यह एक सामान्य जांच के रूप में शुरू हुआ था, जो जल्द ही 4 घंटे की परेशानी में बदल गया क्योंकि अधिकारी उनसे लगातार सवाल पूछते रहे. उन्हें अपनी पहचान स्पष्ट करने का मौका भी नहीं दिया. उन्होंने कहा, ‘चार घंटे बाद वे आए और पूछा आपको क्या कहना है? और मैंने बस कहा कि मेरा नाम गूगल कर लीजिए.’
अधिकारियों को हुई थी शर्मिंदगी
एक्टर ने बताया, ‘मेरे इस जवाब ने अधिकारियों को चौंका दिया और फिर वे अपनी गलती से शर्मिंदा हुए. उनका पूरा रवैया बदल गया और फिर उन्होंने मेरे दादा, मेरे पिता और मेरे परिवार की विरासत के बारे में पूछना शुरू कर दिया.’ मालूम हो कि नील नितिन मुकेश इंडिया सिनेमा के प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह मशहूर प्लेबैक सिंगर मुकेश के पोते और जाने-माने गायक नितिन मुकेश के बेटे हैं.
चाइल्ड एक्टर के तौर पर शुरू किया काम
म्यूजिक फैमिली से आने के बावजूद नील ने एक्टिंग को अपना करियर चुना. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म ‘विजय’ (1988) से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने ‘जॉनी गद्दार’ (2007) ‘न्यूयॉर्क’ (2009), ‘लफंगे परिंदे’ (2010), ‘डेविड’ (2013), और ‘साहो’ (2019) जैसी फिल्मों में काम किया.
इस ओटीटी पर रिलीज हुई नील की फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो नील नितिन मुकेश हाल ही में ‘हिसाब बराबर’ फिल्म में नजर आए थे. इसमें आर माधवन, कीर्ति कुल्हारी, रश्मि देसाई जैसे सितारे भी हैं. इन दिनों नील नितिन मुकेश की फिल्म ‘हिसाब बराबर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.
First Published :
February 02, 2025, 16:17 IST
न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था एक्टर, 4 घंटे तक चली थी पूछताछ