Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 16:17 IST
PM Dhan Dhanya Yojana: निर्मला सीतारमण ने आज रिकॉर्ड 8वीं बार बजट पेश किया. इसमें किसानों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है. प्रधानमंत्री धन धान्य योजना से किसानों को काफी फायदा मिलेगा, आइए जानते हैं इ...और पढ़ें
बजट 2025
हाइलाइट्स
- प्रधानमंत्री धन धान्य योजना से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा.
- योजना में 100 जिलों को चुना जाएगा, फसलों की उपज बढ़ाई जाएगी.
- किसानों ने योजना को बेहतरीन पहल बताया, उत्पादन और आय बढ़ेगी.
हर साल 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाता है. ऐसे में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी सुबह 11 बजे बजट पेश किया. इसमें भी कई ऐलान किए गए थे. इसमें किसानों को लेकर एक योजना आई है, जिसमें किसानों को कई सुविधाएं दी जा रही है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री धन धान्य योजना का ऐलान किया है, जानिए इस पर बालाघाट के किसानों की क्या राय है…
सबसे पहले जानिए क्या है योजना
निर्मला सीतारमण ने आज रिकॉर्ड 8वीं बार बजट पेश किया. इसमें किसानों के लिए महत्वपूर्ण ऐलान किया गया है. इसमें प्रधानमंत्री धन धान्य योजना शुरू की गई है. इसमें राज्य सरकारों के सहयोग से 100 जिलों को चुना जाएगा जहां उत्पादक में है. पंचायल और ब्लॉक लेवल पर फसलों की उपज बढ़ाई जाएगी. 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा. किसानों को पैसे की कमी नहीं होने देंगे. महिलाओं, नौजवान किसानों और भूमिहीनों पर फोकस करेंगे.
बालाघाट के किसान बोले ये बेहतरीन पहल
जब लोकल 18 इस योजना पर किसानों की राय लेने पहुंचा तो उन्होंने बताया कि बीते 10 सालों में किसानों के लिए कई बेहतरीन योजना आई है. ऐसे में ये नई योजना भी कारगर होगी. इससे पहले किसानों को सम्मान निधि मिलने से संबल मिला. वहीं, इस योजना से पीछे छूट रहे किसानों को काफी फायदा होगा और उत्पादन में वृद्धि होगी, जिससे आय बढ़ेगी.
इसमें 100 जिले नहीं हर जिले का चयन हो
एक किसान ने बताया कि ये योजना काफी बेहतरीन लग रही है लेकिन सिर्फ पिछड़े जिले नहीं हर जिले को इसमें चुना जाना चाहिए. हर इलाके में इस तरह के किसान है जो पिछड़े है. अगर सभी का चयन हो तो ज्यादा तरक्की होगी.
स्थानीय मुद्दों पर योजनाएं बने
किसानों से जब प्रधानमंत्री धन धान्य योजना पर राय ली तो उन्होंने कहा कि सरकार को मूल समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. जैसे किसानों को पानी की समस्या कभी न आए. वहीं बीज, दवाई और उर्वरक की कीमतें कम हो. बालाघाट की खेती के संदर्भ में बात करें तो यह धान उत्पादक जिला है. ऐसे में यहां दोनों सीजन में धान ही होता है, तो सरकार को इस पर ध्यान देते हुए काम करना चाहिए. इसकी खरीदी महाराष्ट्र की तरह दो बार होनी चाहिए और उचित समर्थन मूल्य मिलना चाहिए.
Location :
Balaghat,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 16:17 IST
क्या है प्रधानमंत्री धन धान्य योजना? कैसे और किसे मिलेगा इसका लाभ, जानें यहां