Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 02, 2025, 16:21 IST
Godda News: गोड्डा के राजकीय मेले में इस बार एक खास खिलौना चर्चा का केंद्र बना हुआ है. यह खिलौना माचिस की तीलियों से चलता है और असली बंदूक जैसा एहसास दिलाता है.
गोड्डा
हाइलाइट्स
- गोड्डा मेले में माचिस की तीलियों से चलने वाली बंदूक आकर्षण का केंद्र।
- प्लास्टिक की बंदूक असली बंदूक जैसा धुआं निकालती है।
- खिलौने की कीमत 150 रुपये, बच्चे इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
गोड्डा. गोड्डा के राजकीय मेले में इस बार देश के अलग-अलग हिस्सों से व्यापारी अपनी दुकानें लेकर पहुंचे हैं. बच्चों के लिए आकर्षक खिलौनों की भरमार है, लेकिन इनमें सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है एक खास प्लास्टिक की बंदूक की, जो माचिस की तीलियों से चलती है और असली बंदूक की तरह धुआं निकालती है. इस अनोखी बंदूक की कीमत मात्र 150 रुपये है, और बच्चे इसे खरीदने के लिए उमड़ रहे हैं. दुकानदारों के अनुसार, यह खिलौना पूरी तरह से प्लास्टिक का बना है, लेकिन इसकी अनोखी विशेषता धुएं के साथ गोली चलाने जैसा एहसास इसे खास बना रही है.
असली बंदूक की तरह धुआं निकालती
खिलौना बेचने वाले मोनू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दरभंगा जिले से गोड्डा के राजकीय मेले में यह खिलौने बेचने आया है जहां बच्चे इस खिलौने को खूब पसंद कर रहे है.हालांकि आज अब तक एक भी बंदूक की बिक्री नहीं हुई है, जहां डेढ़ सौ रुपए ग्राहक को बोलकर 100 रुपए में यह बंदूक दे दी जाती है.
फिलहाल, मेले में यह खिलौना बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और दुकानदारों की बिक्री भी जबरदस्त हो रही है. जहां एक दो नहीं बल्कि दर्जनों की संख्या में बिहार से आकर इस आकर्षक खिलौने की बिक्री कर रहे है.
वहीं मेले में घूमने आए मुकेश कुमार ने बताया कि उन्हें यह बंदूक काफी अच्छा लगा, और उसने अपनी बेटी मिशु के लिए भी एक बंदूक खरीदा है, जहां उन्हें विश्वास है उनके बच्चे के भी यह खिलौना काफी पसंद आएगा. और पूरे मेले में यह एक अनोखा और अलग खिलौना भी है.जो इस बार इस मेले मैं आया है.
Location :
Godda,Jharkhand
First Published :
February 02, 2025, 16:21 IST
गोड्डा के राजकीय मेले में आया सबसे अनोखा खिलौना, बन रहा है यह आकर्षण का केंद्र