Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 18:42 IST
Madhya Pradesh: गुजरात से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है. यहां के डांग जिले में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई. इस भीषण दुर्घटना में विदिशा के रहने वाले ड्राइवर और शिवपुरी जिले की कोलारस विधान...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- गुजरात में बस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौत.
- हादसे में 35 घायल, 16 की हालत गंभीर.
शिवपुरी: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन जारी है. इस दिव्य और भव्य आयोजन के चलते देशभर के तीर्थस्थलों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु रामलला नगरी से लेकर वाराणसी और अन्य राज्यों में तीर्थ यात्रा पर जा रहे हैं. इस बीच, गुजरात से एक बड़ी दुखद खबर सामने आई है. यहां के डांग जिले में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस खाई में गिर गई. हादसा रविवार तड़के सुबह सापुतारा घाट इलाके में हुआ. इस भीषण दुर्घटना में विदिशा के रहने वाले ड्राइवर और शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा क्षेत्र के 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य कई घायल हो गए.
इतने बजे की हादसा
बता दें कि बस में सवार सभी श्रद्धालु शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले के रहने वाले थे. यह हादसा रविवार सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब नासिक से आ रही एक प्राइवेट लग्जरी बस सापुतारा से करीब ढाई किलोमीटर दूर अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. बस में कुल 48 श्रद्धालु सवार थे, जो तीर्थ यात्रा पर निकले थे.
युवक को थाने लाई पुलिस, दरोगा बोला- अब कौन बचाएगा? बाप का नाम सुन अफसर के छूटा पसीना
16 की हालत गंभीर
हादसे में 35 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 16 की हालत गंभीर है. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को अहवा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक यात्री को सूरत रेफर किया गया है. हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर राहत और बचाव काम किया. पुलिस ने सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. शामगाहन सीएचसी में डॉक्टरों की टीम तैनात की गई है, ताकि घायलों का तुरंत इलाज हो सके.
7 युवक बनने वाले थे पुलिस में सिपाही, खास ट्रिक से किया था एग्जाम पास, जांच में खुला राज
इन लोगों की गई जान
ड्राइवर रतन लाल जाटव, निवासी सिरोंज, विदिशा
भोलाराम कुशवाह, निवासी रामगढ़, शिवपुरी
गुड्डी राजेश यादव, निवासी रामगढ़, शिवपुरी
कमलेश वीरपाल यादव, निवासी रामगढ़, शिवपुरी
बृजेंद्र उर्फ पप्पू यादव, निवासी बिजरौनी, शिवपुरी
पुरानी साड़ी पहनकर तहसील पहुंची महिला, बोली- मेरा पति…, नाम सुन अधिकारियों के उड़े होश
पिछले साल निकले थे तीर्थ यात्रा पर
गौरतलब है, मध्य प्रदेश के शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिलों से श्रद्धालुओं का एक समूह पिछले साल 23 दिसंबर को धार्मिक यात्रा पर निकला था. यह यात्री उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के तीर्थ स्थलों की यात्रा कर रहे थे. कुल चार बसों में श्रद्धालु रवाना हुए थे, जिनमें से एक बस हादसे का शिकार हो गई.
Location :
Shivpuri,Shivpuri,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 18:42 IST
भजन-कीर्तन करते हुए जा रहे थे श्रद्धालु, तभी बस में हुआ कुछ ऐसा, गिरी खाई में