Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 02, 2025, 18:39 IST
गिरिडीह में अब सिर्फ 43 हजार रुपए में शानदार इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध है. यह बाइक 60 किमी की रेंज और 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है. इसमें 60 वोल्ट की बैटरी, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, रिवर्स बटन और लॉक सिस्टम जैस...और पढ़ें
Ev bikes
हाइलाइट्स
- गिरिडीह में अब सिर्फ 43 हजार रुपए में शानदार इलेक्ट्रिक बाइक उपलब्ध है.
- यह बाइक 60 किमी की रेंज और 50 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है.
- मोबाइल चार्जिंग, लॉक सिस्टम और रिवर्स बटन जैसे बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध हैं.
गिरिडीह: देश में पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों और प्रदूषण को देखते हुए लोग अब इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर शिफ्ट हो रहे हैं. हालांकि, अधिकतर इलेक्ट्रिक बाइक महंगी होने के कारण आम लोग इन्हें खरीदने में हिचकिचाते हैं. लेकिन अब एक नई और किफायती इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में आ गई है, जिसकी कीमत सिर्फ 43 हजार रुपए है.
यह इलेक्ट्रिक बाइक सिर्फ किफायती ही नहीं, बल्कि शानदार फीचर्स के साथ भी आती है. इसमें 60 वोल्ट की बैटरी दी गई है, जो एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है. इतना ही नहीं इस बैटरी पर 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है. अगर भविष्य में बैटरी बदलनी पड़े तो इसकी कीमत मात्र 12 हजार रुपए है.
बाइक में तीन लेवल का दिया गया है स्पीड मोड
इस इलेक्ट्रिक बाइक में तीन लेवल का स्पीड मोड दिया गया है. स्पीड सेटिंग्स में सबसे तेज 3 नंबर मोड पर 50 किमी/घंटा तक की टॉप स्पीड पकड़ सकती है. यह खासकर उन लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है, जो कम कीमत में एक अच्छी और भरोसेमंद ईवी बाइक चाहते हैं.
शानदार लुक में है इलेक्ट्रिक बाइक
इलेक्ट्रिक बाइक सस्ती होने के बावजूद शानदार लुक में आती है. इसमें आगे और पीछे 10 इंच के टायर दिए गए हैं, जो इसे बेहतर ग्रिप और स्टेबिलिटी प्रदान करते हैं.
सेफ्टी और एडवांस फीचर्स
लोकल 18 से बातचीत में शोरूम मैनेजर कृष्ण यादव ने बताया कि इस बाइक में सेफ्टी के लिए की लॉक सिस्टम दिया गया है. इससे बाइक बिना चाबी के आगे नहीं बढ़ सकती. इसके अलावा, इसमें रिवर्स बटन भी मौजूद है, जिससे बाइक को पीछे ले जाना आसान हो जाता है. बाइक में अंडर-सीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है, जिससे आप जरूरी सामान रख सकते हैं. इतना ही नहीं, इसमें मोबाइल चार्जिंग पॉइंट भी मौजूद है, जिससे सफर के दौरान आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं.
यहां पर आप खरीद सकते हैं इलेक्ट्रिक बाइक
शोरूम मैनेजर ने बताया कि उनका शोरूम सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है. अगर आप कम कीमत में एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक लेना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Location :
Giridih,Jharkhand
First Published :
February 02, 2025, 18:39 IST