Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 14:09 IST
Patna University Student Union Chunav 2025: इस साल पटना यूनिवर्सिटी में चुनाव को लेकर रास्ता साफ हो गया है. 01 फरवरी को हुए सीनेट के बैठक में बजट पेश किया गया था, जिसके बाद चुनाव कराने का भी निर्णय लिया गया.
मार्च के अंत में होगा पटना विवि में छात्र संघ चुनाव
हाइलाइट्स
- पटना यूनिवर्सिटी में मार्च के अंत में छात्रसंघ चुनाव होंगे.
- छात्रों को जल्द ही हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.
- पटना यूनिवर्सिटी में इंडोर स्टेडियम और डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी.
पटना. पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का चुनाव करवाने को लेकर अलग-अलग छात्र संगठनों ने पिछले साल नवंबर महीने में लगभग 10 दिनों तक लगातार प्रदर्शन किया था. कुलपति का पुतला फूंका, शव यात्रा निकाली साथ ही पढ़ाई को भी बाधित किया. मामला बढ़ता देख राजभवन के निर्देश पर विवि प्रशासन ने चुनाव करवाने का ऐलान किया था. उस समय यह कहा गया था कि विवि में छात्रसंघ का चुनाव फरवरी और मार्च के होगा. अब चूंकि फरवरी का महीना चल रहा है, इसलिए इसपर फिर से चर्चा हुई. 01 फरवरी को हुए सीनेट के बैठक में पटना यूनिवर्सिटी का बजट पेश किया गया. इसी बैठक में चुनाव करवाने सहित कई तरह के निर्णय लिए गए. आने वाले दिनों में पटना विवि के सभी कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को कई सुविधाएं मिलने वाली हैं.
शनिवार को हुए पटना यूनिवर्सिटी के बैठक में 466.96 करोड़ के घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया. विवि की कुल आय सिर्फ 39.94 करोड़ ही रही जबकि व्यय 506.90 करोड़ रहा. सीनेट के इस बैठक में कई कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई. सैदपुर कैंपस में खेलो इंडिया के तहत स्विमिंग पूल के निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय में चल रहे साइंस ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल, आधुनिक सभागार और अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कार्य की जानकारी दी. विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में पढ़ रहे छात्रों को जल्द ही हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने वाली है. सीनेट की बैठक में इसकी व्यवस्था किये जाने की बात कही गई. इसके अलावा पटना विश्वविद्यालय में इंडोर स्टेडियम और इंक्यूबेशन मल्टीपर्पस एकेडमिक भवन निर्माण कार्य भी शुरू होने वाली है. डिजिटल लाइब्रेरी की भी सुविधा मिलने वाली है.
यह भी पढ़ें- Budget 2025: लाखों स्टूडेंट्स का सपना होगा पूरा…नहीं होगी मारामारी, MBBS में सीटें बढ़ने पर क्या बोले छात्र
चुनाव को लेकर तारीखों का हुआ ऐलान
पटना विश्वविद्यालय में जल्द ही छात्रसंघ का चुनाव होने वाला है. सीनेट की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई. जिसमें तय किया गया कि मार्च के अंतिम सप्ताह में विवि में छात्रसंघ का चुनाव करवाया जाएगा. जल्द ही इसकी सूचना जारी की जाएगी. इस आदेश के बाद अलग-अलग छात्र संघों ने अपनी तैयारी शुरू करने के लिए कमर कस ली है. आपको बता दें कि विवि में आखिरी बार छात्रसंघ का चुनाव 2022 में हुआ था. तब से इसकी जरूरत महसूस हो रही थी. छात्रों का कहना था कि विवि में छात्र राजनीति नेतृत्वहीन हो गई थी. हमारी मांग रखने वाला कोई नहीं था. अब एक उम्मीद जागी है. विवि प्रशासन से अनुरोध है कि जल्द ही तारीखों की घोषणा करें.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 02, 2025, 14:06 IST