Last Updated:February 02, 2025, 14:14 IST
Agriculture Tips: जिले के किसान फूल गोभी व सब्जियों की खेती के जरिए काफी अच्छी कमाई कर रहे हैं. ऐसे में आज हम आपको एक किसान के बारे में बताते हैं, जो पारंपरिक खेती को छोड़कर गोभी से ही 2 लाख से ज्यादा की कमाई ...और पढ़ें
फूलगोभी
हाइलाइट्स
- मोहम्मद अहसान फूलगोभी की खेती से 2 लाख तक कमाते हैं.
- फूलगोभी की खेती में प्रति एकड़ 30-40 हजार खर्च होता है.
- अररिया के किसान सब्जियों की खेती से अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं.
अररिया: लोग अक्सर रोजगार को लेकर अलग-अलग शहरों में चले जाते हैं, और बहुत कोशिश करने के बाद भी उन्हें अच्छा रोजगार नहीं मिल पाता है, जिसकी वजह से वह परेशान हो जाते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कुछ किसान अररिया के ऐसे हैं, जिन्होंने पारंपरिक खेती से हटकर सब्जियों व गोभी की खेती करना शुरू किया है, और गोभी की खेती से ही सीजन में 2 लाख रुपए तक की कमाई कर रहे हैं. ऐसे ही एक किसान हैं गोविंदपुर के मोहम्मद अहसान, जो अपने खेत में फूलगोभी की खेती से 2 लाख तक की आमदनी करते हैं, तो आइए उनसे जानते हैं, कि कैसे वह खेती करते हैं, प्रति एकड़ खेती में कितना खर्चा आता है, और फूलगोभी की खेती आपके लिए कितनी फायदेमंद है.
सीजन में होती है 2 लाख तक की कमाई
अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के गोविंदपुर गांव के किसान मोहम्मद अहसान ने लोकल 18 से बातचीत में बताया, कि तकरीबन 20 सालों से खेती-बाड़ी करते आ रहे हैं. वहीं, इस बार भी फूलगोभी की खेती कर रहे हैं. इस बार दो एकड़ जमीन पर फूलगोभी की खेती की है, उन्होंने बताया कि फूलगोभी की खेती तीन महीने यानी कि 90 दिनों में तैयार हो जाती है, और एक सीजन में 2 लाख रुपए की कमाई करते हैं.
बाजार में गोभी की है ज्यादा डिमांड
आपको बता दें, कि अररिया के बाजारों में इस समय फूलगोभी 30 रुपए से लेकर 50-60 रुपए में बिक रही है. इसीलिए किसान सब्जी खेती करते हैं. वहीं, सब्जी की खेती करने में आपको ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है. किसान मोहम्मद आगे बताते हैं, कि हम लगातार सब्जियों की ही खेती करते आ रहे हैं, जिसमें साथ ही वह गोभी की खेती भी कर रहे हैं, उसके बाद वह पत्ता गोभी की भी खेती करेंगे.
30 से 40 हजार प्रति एकड़ आता है खर्चा
किसान आगे बताता है, कि फूलगोभी जैसी सब्जियों की खेती कम समय में अच्छा मुनाफा देती हैं. एक एकड़ जमीन पर लगभग 30-40 हज़ार रुपए प्रति एकड़ खर्चा होता है. इसमें मुनाफा लाखों पार हो जाती है. अगर भाव अच्छा रहता है, तो सीजन में बढ़िया कमाई हो जाती है. किसान आगे कहता है, कि फूलगोभी की खेती अररिया के किसानों के लिए एक नई उम्मीद बनकर उभर रही है, क्योंकि इसकी बाजार में हमेशा मांग बनी रहती है. अररिया के किसान अब समझ चुके हैं कि पारंपरिक फसलों की जगह सब्जियों की खेती से ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है.
First Published :
February 02, 2025, 14:13 IST
अररिया के इस किसान की कमाई के आगे सब फेल हैं! फूलगोभी से ही कमाता है इतना!