Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 02, 2025, 16:11 IST
Budget 2025:बिलासपुर के रिटायर्ड कर्मचारी राकेश शर्मा ने इस बजट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आम लोगों के लिए इसमें कुछ खास नहीं है. उन्होंने कहा, "जिस तरह की उम्मीदें थीं, वैसा बजट नहीं आया. महंगाई की मार अ...और पढ़ें
बिलासपुर में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं, शिक्षा और रोजगार पर उठे सवाल
केंद्र सरकार ने आज देश का आम बजट पेश किया, जिसे लेकर देशभर में चर्चा हो रही है. Local 18 ने बिलासपुर में लोगों से जाना बजट पर उनकी राय, आम जनता से लेकर छात्रों और रिटायर्ड कर्मचारियों तक ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. कुछ लोगों ने इस बजट को सराहा, जबकि कई ने इसे महंगाई, शिक्षा और रोजगार के लिहाज से निराशाजनक बताया. बजट में कुछ खास प्रावधान किए गए हैं, लेकिन आम जनता की अपेक्षाओं पर यह पूरी तरह खरा नहीं उतर पाया है.
बिलासपुर के रिटायर्ड कर्मचारी राकेश शर्मा ने इस बजट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आम लोगों के लिए इसमें कुछ खास नहीं है. उन्होंने कहा, “जिस तरह की उम्मीदें थीं, वैसा बजट नहीं आया. महंगाई की मार अभी भी बनी रहेगी. किसानों के लिए भी कोई विशेष राहत नहीं दी गई है. यह बजट आम जनता के बजाय दिल्ली चुनाव को ध्यान में रखकर बनाया गया है”.
विद्यार्थियों को नहीं मिला उम्मीद के मुताबिक बजट
निशांत तिवारी, जो एक विद्यार्थी हैं, ने इस बजट पर असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि लाखों विद्यार्थी हर साल पढ़ाई करते हैं, लेकिन मेडिकल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कुछ हजार सीटें बढ़ाने से ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि”इस बजट में रोजगार और शिक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं दिख रहा”.
शिक्षा क्षेत्र को मिला बढ़ा बजट
छात्र आशीष यादव ने शिक्षा क्षेत्र में मिले 500 करोड़ रुपये के बजट का स्वागत किया. “यह पिछली बार के मुकाबले काफी बेहतर है. जापान जैसे देशों की तुलना में भारत में शिक्षा पर टैक्स अधिक है, लेकिन अगर इस बजट से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट होता है. यह एक सराहनीय कदम होगा”.छात्र जितेंद्र साहू ने भी इस बजट की सराहना की.”देश के 26 आईआईटी में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप किया जाएगा, जिससे छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. मेडिकल क्षेत्र में 75,000 सीटों का आवंटन किया गया है, जिससे अधिक छात्रों का चयन हो सकेगा.
रिसर्च बजट पर पीएचडी स्कॉलर ने जताई नाराजगी
पीएचडी स्कॉलर अनुपम पांडे ने इस बजट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भारत में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए अलग से बजट आना चाहिए था. “जापान, चीन और अमेरिका में बड़े पैमाने पर रिसर्च होता है, लेकिन भारत में इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता. अगर टेक्नोलॉजी का विकास देश में ही किया जाता है. हमें विदेशी टेक्नोलॉजी पर निर्भर नहीं रहना पड़ता”. हालांकि, उन्होंने इंडियन AI के लिए 500 करोड़ रुपये के एलान को सराहा और कहा कि इससे देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में तेजी से विकास होगा.
कुल मिलाकर कैसा रहा बजट
बिलासपुर के कई छात्रों और नागरिकों ने इस बजट को सराहा, तो कुछ ने इसमें सुधार की जरूरत बताई. इंफ्रास्ट्रक्चर और मेडिकल सीटों के बढ़ने से कुछ लोग खुश नजर आए, लेकिन महंगाई और रोजगार के मुद्दों पर सरकार की नीतियों को लेकर असंतोष भी झलकता दिखा. कुल मिलाकर, इस बजट को लेकर बिलासपुर में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
Location :
Bilaspur,Chhattisgarh
First Published :
February 02, 2025, 16:11 IST
बिलासपुर में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं,लोगों ने जताया महंगाई - रोजगार पर असंतोष