Agency:News18Hindi
Last Updated:February 02, 2025, 14:14 IST
भारत में रह रहे अवैध नागरिकों के खिलाफ पुलिस का सर्च ऑपरेशन चल रहा है. पुलिस अब तक देश भर से सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. कईयों को वापस बांग्लादेश भेजा जा चुका है. ऐसे ही मुंबई के एक एयरपोर्ट पर जाते स...और पढ़ें
मुंबई. भारत में अवैध प्रवासियों के खिलाफ पुलिस एक्शन चल रहा है. देश के कोने-कोने में छिपे बांग्लादेशियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. सैकड़ों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इसी क्रम में महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों खिलाफ ऑपरेशन क्लीन चल रहा है. इस क्रम में अब 9 से अधिक महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है. शनिवार को मुंबई एयर पोर्ट पर चौंकाने वाला मामला सामने आया. पुलिस ने एक महिला के पासपोर्ट को देखते ही उसे ही गिरफ्तार कर लिया गया. आखिर पूरा मामला क्या है, चलिए जानते है?
वहीं मुंबई से बांग्लादेश जा रही एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई की सहार पुलिस ने मुंबई हवाई अड्डे से एक महिला को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि वह फर्जी पासपोर्ट के साथ बांग्लादेश जाने की कोशिश कर रही थी. गिरफ्तार बांग्लादेशी महिला का नाम शबीकुन नाहर रुचि है.
नाम बदल कर करती थी काम
महिला को ढाका जाने की कोशिश करते समय आव्रजन अधिकारियों ने पकड़ लिया. महिला ने दो अलग-अलग नामों का उपयोग करके तीन बार अपना भारतीय पासपोर्ट रिन्यूअल कराया था. इन्हीं दस्तावेजों पर वह सऊदी अरब और बांग्लादेश की यात्रा कर चुकी थी.
कई राज्यों में रह चुकी है
बांग्लादेशी महिला ने बताया कि मैं अपने माता-पिता के साथ बांग्लादेश से भारत आई थी. मालेगांव में बसने से पहले हम कोलकाता में रहते थे, इस दौरान हमने भुवनेश्वर में शुबिकू नाहर अबू अहमद नाम से पासपोर्ट प्राप्त किया था. महिला ने पुलिस जांच में बताया है कि उसने इस पासपोर्ट का इस्तेमाल काम के लिए सऊदी अरब जाने के लिए किया था. फिर 2021 में पासपोर्ट का नवीनीकरण कराया था.
9 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार
दूसरी ओर, पुलिस ने कल्याण और भिवंडी के बीच स्थित कोनगांव से 9 बांग्लादेशी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. ये महिलाएं बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज के ठाकुर पाड़ा इलाके में एक चॉल में अवैध रूप से रह रही थीं. महिलाओं के दस्तावेजों की जांच न करने पर मिल मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने महिलाओं के साथ मिल मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
February 02, 2025, 14:14 IST
सजधज कर एयरपोर्ट पहुंची युवती, नाम सुनते ही भड़के CISF जवान, मच गया हड़कंप