Apple भारत में 4 और नए फिजिकल एप्पल स्टोर ओपन करने वाला है। साल 2022 में कंपनी ने भारत में दो एप्प्ल स्टोर Apple BKC और Apple Saket ओपन किया था। ये दोनों एप्पल स्टोर देश के दो बड़े महानगरों मुंबई और दिल्ली में ओपन किए गए हैं। अब कंपनी कई और शहरों में अपने एप्पल स्टोर ओपन करने वाली है। कंपनी के सीईओ टिम कुक ने यह कंफर्म किया है। पिछले साल iPhone की भारत में बंपर बिक्री रही है। 2024 में स्मार्टफोन की बिक्री में एप्पल का वैल्यू शेयर सबसे ज्यादा रहा है।
इन शहरों में नए एप्पल स्टोर
आईफोन की बिक्री के मामले में भारत अब अमेरिका, चीन, यूके, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और जापान की लिस्ट में शामिल हो गया है। कंपनी के आईफोन इन सभी मार्केट में टॉप सेलिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में रहे हैं। भारत में अपने नेटवर्क को एक्सपेंड करने के लिए कंपनी दिल्ली-NCR, मुंबई, पुणे और बेंगलुरू में चार नए एप्प्ल स्टोर ओपन करने वाली है। साल के अंत तक भारत में एप्पल स्टोर की संख्यां दो से बढ़कर 6 हो जाएगी। दिल्ली और मुंबई के बाद अब पुणे और बेंगलुरू को एप्पल स्टोर की सौगात मिलेगी।
वैल्यू शेयर में एप्पल का दबदबा
काउंटरप्वॉइंट के डेटा के मुताबिक, 2024 में एप्पल वैल्यू शेयर में सबसे आगे रहा है। कंपनी का वैल्यू शेयर 23 प्रतिशत रहा है। वहीं, 22% शेयर के साथ दूसरे नंबर पर दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग रही है। इसके बाद चीनी कंपनियों का नाम आता है। हालांकि, वॉल्यूम के मामले में Vivo ने एक बार फिर से अपना दबदबा कायम रखा है। भारत में वीवो का मार्केट शेयर 19% रहा है। वहीं, सैमसंग, शाओमी, ओप्पो, रियलमी के बाद एप्पल का नंबर आता है।
AI को लेकर बड़ी धोषणा
टिम कुक ने Apple Intelligence को लेकर बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि इस साल अप्रैल तक भारत में आईफोन यूजर्स को भारतीय भाषाओं में एप्पल का एआई फीचर मिलने लगेगा। कंपनी के सीईओ ने कहा है कि फिलहाल एप्पल इंटेलिजेंस कई भाषाओं जैसे कि फ्रैंच, जर्मन, इटैलियन, पोर्तगिज, स्पैनिश, जैपनिज, कोरियन और सिंप्लिफाइड चाइनीज में उपलब्ध है। भारत और सिंगापुर में यह लोकल अंग्रेजी भाषाओं में यूज किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - Garena Free Fire MAX के लेटेस्ट रिडीम कोड्स यूजर्स को दिलाएंगे कई एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड