Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 02, 2025, 16:49 IST
Saraswati Puja:
AI तकनीक से बना रहा आकर्षक मूर्ति देख कर करेंगे तारीफ
हाइलाइट्स
- पूर्णिया के रजत सिन्हा ने AI तकनीक से बनाई मूर्ति
- आकर्षण का केंद्र बनी 6 फीट ऊंची सरस्वती मां की प्रतिमा
- रजत की कला की लोग कर रहे हैं खूब तारीफ
पूर्णिया. कहते हैं कि आजकल के युवा भी रोज नई-नई तकनीक का इस्तेमाल करना चाहते हैं और कुछ यूनिक करना चाहते हैं. ऐसे में हाल ही में आई AI तकनीक कई लोगों को फायदा पहुंचा रही है. वहीं पूर्णिया के होनहार युवा रजत सिन्हा ने धार्मिक आयोजन में इसका भरपूर फायदा उठाया है. उन्होंने इसकी मदद से मां सरस्वती की मूर्ति तैयार की है.
कुछ अलग कर दिखाने का चढ़ा जुनून
दरअसल पूर्णिया के युवा मूर्तिकार रजत सिन्हा ने लोकल 18 से बातचीत करते हुए कहा कि वह पढ़ाई करने के बाद नौकरी नहीं कर वह अपने पिता से ही मूर्ति कला की विशेष जानकारी ली. बचपन से ही मूर्ति बनाने की कला का कोर्स कर पिताजी से मूर्ति बनाने की कला सीख ली और मूर्ति कला की पढ़ाई के लिए फाइनआर्ट बीएफ और एमएफए डिग्री का कोर्स कर पूर्णिया में मूर्ति बनाने का बिजनेस करने शुरू किया.
आकर्षण का केंद्र बनी माता सरस्वती की मूर्ति
उन्होंने कहा कि वह अन्य कलाकारों से अलग हटकर कुछ करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पहली बार उन्होंने AI तकनीक से तीन-चार प्रतिमा बनाई है. इसमें एक 6 फीट की ऊंची सरस्वती मां की प्रतिमा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है. साथ ही साथ मूर्ति बनाने वाले रजत सिन्हा की कलाकृति की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
AI के इस्तेमाल कर सीखा नई-नई कलाकृति, अब हो रही तारीफ
जानकारी देते हुए पूर्णिया के युवा मूर्तिकार रजत सिन्हा ने कहा कि अभी सरस्वती पूजा को लेकर वह नई नई तकनीक से मूर्ति बनाना शुरू किया. वह कहते हैं कि चैट जीपीटी के माध्यम से एआई तकनीक का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि उनके दिमाग में एक अलग आइडिया आया और सबसे अलग हटकर कुछ यूनिक मूर्ति बनाने का सोचा और फिर उन्होंने अपने एक दोस्त के माध्यम से चैट जीपीटी और एआई तकनीक की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि ‘उसके जीवन की यह पहली शुरुआत है और एआई तकनीक से उन्होंने मूर्ति बनाया है. इस तकनीक से मूर्ति को बनाने में लगभग 15 दिन का समय लगा. उन्होंने कहा कि वह एआई तकनीक के सहारे गहना ज्वेलर्स सहित अन्य कई चीजों की बारीकी से कलाकारी दिखाने का मौका मिलता है. वहीं उनके इस कारीगरी को देख लोग तारीफ करने से रुक नहीं रहे हैं.
Location :
Purnia,Purnia,Bihar
First Published :
February 02, 2025, 16:49 IST