Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 12:15 IST
Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में रामगंगा नदी का पुल सोमवार से 2 माह के लिए बंद कर दिया गया है. ऐसे में रामपुर और बरेली के वाहन चालकों के लिए आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. शहर से सटे मुर...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- रामगंगा पुल 2 माह के लिए बंद रहेगा.
- रामपुर-बरेली हाईवे पर मरम्मत कार्य शुरू.
- वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: यूपी में रामपुर और बरेली के वाहन चालकों के लिए आने वाले दिनों में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. शहर से सटे मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर रामगंगा पुल पर मरम्मत का काम सोमवार से शुरू होगा. लोक निर्माण विभाग की मानें तो पुल की बेयरिंग में आई कमी की मरम्मत के लिए 2 महीने का समय लगेगा. इसके बाद ही गाड़ियां चलना शुरू होंगी.
इस दिन से बंद हो जाएगा पुल
पुल के काम के लिए सोमवार से रामगंगा पुल पर वाहनों की आवाजाही रोक दी जाएंगी. जबकि रोडवेज और काशीपुर डिपो की बसों का संचालन टीपी नगर पर बने अस्थाई बस अड्डे से होगा. रामपुर और दिल्ली से आने-जाने वाली बसों के शहर में प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के साथ यातायात पुलिस ने विभिन्न मार्गों के लिए वाहनों का डायवर्जन प्लान बनाया गया है.
ट्रैफिक का किया गया रूट डायवर्जन
रोडवेज और काशीपुर की बसों का संचालन टीपी नगर के अस्थाई बस अड्डे से होगा. रामपुर और दिल्ली से आने-जाने वाली बसों का प्रवेश थमेगा. सभी बसें टीपी नगर बस स्टैंड से संचालित होंगी. वहीं, रामपुर और काशीपुर की ओर जाने वाले छोटे व चौपहिया वाहन हनुमानमूर्ति से पंडित नगला, आजाद नगर, गागन पुल से होकर हाईवे के रास्ते गंतव्य को जाएंगे.
वहीं, रामपुर-काशीपुर से आने-जाने वाले भारी वाहनों को शहर में प्रवेश पाकबड़ा जीरो प्वाइंट से लाकड़ी चौराहे से होकर रात 11.30 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक ही होगा.
भारी वाहनों की बनी है अलग व्यवस्था
काशीपुर-रामपुर की ओर से बिजनौर-हरिद्वार की ओर जाने वाले भारी वाहन के लिए अलग व्यवस्था बनी है. अब तक ये वाहन रात 11:30 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक हनुमान मूर्ति, स्टेशन रोड, फव्वारा चौक से निकलते थे. पर अब सभी भारी वाहन हाइवे से गुजरकर टीएमयू अंडरपास से हकीमपुर, सेरुआ चौराहे से होकर बिजनौर-हरिद्वार जा सकेंगे.
भारी वाहनों का सीमा में नहीं होगा प्रवेश
बिजनौर-हरिद्वार से आने वाले भारी और छोटे वाहन जो काशीपुर व रामपुर जाना चाहते हैं. वह सेरुआ, हकीमपुर होकर टीएमयू अंडरपास से गुजरकर हाइवे से गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे. कोहिनूर से 10 सराय व संभल डबल फाटक पुल आनेजाने वाले भारी वाहन पर प्रतिबंध रहेगा.
आईसीडी में आने-जाने वाले निर्यातकों के कंटेनरों का संचालन लाकड़ी तिराहे से रात 11.30 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक रहेगा. जबकि लाकड़ी तिराहे से 3 किमी की परिधि में भी कोई भारी वाहन खड़ा नहीं होगा. ऐसा करने पर वाहनों के खिलाफ नो एंट्री और पार्किंग नियमों के उल्लंघन की कार्रवाई की जाएगी
Location :
Moradabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 12:15 IST
UP में रामगंगा नदी पर बना पुल 60 दिनों तक रहेंगा बंद, यहां जानें रूट डायवर्जन