Last Updated:February 02, 2025, 12:08 IST
पाकिस्तान में एक बार भारत-पाक क्रिकेटरों की ऐसी महफिल सजी कि जेल जाने की नौबत बन गई. पाकिस्तानी सेना के जवान एके 47 राइफल्स के साथ आ धमके और जेल जाने की बात करने लगे.
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी सेना के जवानों ने भारतीय क्रिकेटरों को घेर लिया था.
- कप्तान सुनील गावस्कर की हाजिरजवाबी ने मामला सुलझाया.
- मोहिंदर अमरनाथ ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कहानी सुनाई.
जयपुर/नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच सिर्फ मैदान पर ही रोमांचक मुकाबले नहीं होते. इन टीमों के खिलाड़ी मैदान से इतर किसी पार्टी या समारोह में मिल जाएं तो वहां भी महफिल सज जाती है. पाकिस्तान में तो एक बार ऐसी महफिल सजी कि भारतीय क्रिकेटरों के जेल जाने की नौबत आ गई. पाकिस्तानी सेना के जवानों ने एके-47 राइफल्स के साथ भारतीय क्रिकेटरों को घेर लिया था. वह तो कप्तान सुनील गावस्कर की हाजिरजवाबी थी, जिसने मामले को सुलझा लिया.
पाकिस्तान दौरे की यह कहानी पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में सुनाई. वर्ल्ड कप 1983 के सेमीफाइनल और फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे अमरनाथन ने बताया, ‘एक बार हम पाकिस्तान दौरे पर जा रहे थे तो हमारे मैनेजर ने कहा कि शराब लेकर चलते हैं. आखिर पाकिस्तान जैसे इस्लामिक देश में शराब कैसे पीते. लेकिन जब पाकिस्तान पहुंचे तो पता चला कि यहां तो शराब की नदियां ही बह रही हैं.’
जिमी के नाम से पॉपुलर रहे मोहिंदर अमरनाथ ने आगे कहा, ‘हम एक पार्टी में गए. वहां पाकिस्तानी खिलाड़ी भी थे. जब पहुंचे तो वहां बिल्कुल अंधेरा था. तभी अचानक वहां पाक सेना के जवान AK 47 राइफल्स के साथ आ गए और कहा कि आप यहां शराब नहीं पी सकते. हम कुछ कहते कि इससे पहले ही उन्होंने कहा कि पुलिस बुलाई जाएगी और गिरफ्तार किया जाएगा. उन दिनों सुनील गावस्कर कप्तान थे. सनी ने पाक जवानों को जवाब दिया कि अगर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को गिरफ्तार करोगे तो हमें भी करो. इसके बाद सारे छूट गए.’
सचिन-कोहली या गावस्कर…
मोहिंदर अमरनाथ ने सिर्फ सुनील गावस्कर के हाजिरजवाबी का किस्सा नहीं सुनाया, उनके खेल की भी जमकर तारीफ की. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और सुनील गावस्कर में से किसी को चुनना होगा तो मैं सनी को चुनूंगा.’
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 02, 2025, 12:08 IST