Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 02, 2025, 09:54 IST
Harda News: हरदा में पुणे-दानापूर एक्सप्रेस के S5 कोच में धुंआ उठने से हड़कंप मच गया. ट्रेन को टिमरनी स्टेशन पर रोककर कोच को अलग किया गया. फिर यात्रियों को दूसरी कोच में शिफ्ट किया गया.
हाइलाइट्स
- हरदा में टला बड़ा ट्रेन हादसा
- पुणे-दानापूर एक्सप्रेस के कोच से उठने लगा धुंआ
- फौरन रोकी गई ट्रेन, कोच को किया गया अलग
हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा में पुणे-दानापूर एक्सप्रेस 12149 डाउन ट्रेक की ट्रेन के एक कोच के व्हील में से धुंआ उठने लगा. फिर देखते ही देखते यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालात को संभालने के लिए आनन-फानन में ट्रेन को टिमरनी स्टेशन पर रोका गया. ट्रेन के कोच S5 के पहिए का हॉट एक्सेल गर्म होने से चिंगारी निकलने लगी थी, जिससे धुंआ उठा था. बोगी के पहिए से धुंआ उठने की जानकारी टिमरनी स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद फौरन गार्ड ने ट्रेन को रोका.
फिर एहतियात के तौर पर S – 5 कोच के यात्रियों को उतारकर दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया. फिर कोच को ट्रेन से अलग कर गाड़ी को रवाना किया गया. हॉट एक्सेल गर्म होने से पहिए जाम हो जाते है और बरिंग चिपक जाती है. इतना ही नहीं ट्रेन के अनियंत्रित होकर पटरी से उतरने का खतरा भी रहता है.
हो सकता था बड़ा हादसा
पुणे-दानापुर एक्सप्रेस डाउन ट्रैक की ट्रेन के कोच में धुंआ उठने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया. पुणे से दानापुर जा रही ट्रेन जब हरदा से निकलने के बाद चारखेड़ा स्टेशन के पास पहुंची तो कोच S5 में धुआं उठने लगा. इसे देखकर रेलवे के कर्मचारियों ने टिमरनी स्टेशन को सूचना दी. इसके बाद ट्रेन को टिमरनी स्टेशन पर रोका गया था. हादसा शनिवार को हुआ. टिमरनी स्टेशन पर रोकने के बाद एस 5 कोच को ट्रेन से अलग किया गया.
तकनीकी खराबी के चलते ट्रेन के बोगी से धुआं निकलने की सूचना समय पर मिल गई. अगर ट्रेन आगे जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेन से एस5 बोगी को अलग कर गाड़ी को फिर से रवाना किया गया. हालांकि इस दोरान ट्रेन यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. टिमरनी स्टेशन मास्टर मनोज राय ने NEWS18 से मोबाइल पर हुई चर्चा में बताया कि हॉट एक्सेल गर्म होने की सूचना मिली थी. कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया. सूचना मिलने ही मौके पर आरपीएफ की टीम भी पहुंच गई थी.
Location :
Harda,Harda,Madhya Pradesh
First Published :
February 02, 2025, 09:54 IST
हरदा पहुंची पुणे-दानापुर एक्सप्रेस, फिर हुआ कुछ ऐसा, गार्ड ने रोकी ट्रेन