Agency:News18 Chhattisgarh
Last Updated:February 03, 2025, 15:56 IST
जिले में पंचायत चुनाव का माहौल गरमा रहा है, और गांव-गांव में प्रचार-प्रसार की धूम मची हुई है. लेकिन इस बीच, एक नई समस्या ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है.
Image
हाइलाइट्स
- कोरबा में हाथियों का आतंक, गांवों में दहशत.
- 20-25 हाथियों का झुंड केंद्ई रेंज में प्रवेश कर गया.
- वन विभाग ने ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह दी.
कोरबा. शुक्रवार को केंद्ई रेंज के एक गांव में एक हाथी घुस गया और उसने एक घर के बाड़ी में लगी सब्जियों को पूरी तरह से तबाह कर दिया. घर में मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, 20 से 25 हाथियों का एक झुंड ऐतमा नगर रेंज से होते हुए केंद्ई रेंज में प्रवेश कर गया है. यह झुंड कोरबी परिक्षेत्र के चोटिया, परला, लालपुर और कोयला माइंस डंप की ओर अंबिकापुर रोड पार करके नवापारा, रेशम केंद्र (कोसाबाडी) के आसपास घूम रहा है. हाथियों की इस गतिविधि के कारण आसपास के गांवों में भय का माहौल है.
लोगों से सावधानी बरतने की सलाह
वन विभाग ने शुक्रवार को ग्राम चोटिया, परला, लालपुर और आसपास के सभी ग्रामवासियों को सावधान रहने की सलाह दी है. हाथियों का दल शाम के समय सड़क पार करके चोटिया कोसाबाड़ी की ओर बढ़ता हुआ देखा गया. इस दौरान, सड़क के दोनों तरफ वाहनों का आवागमन पूरी तरह से रोक दिया गया था, और वन विभाग के कर्मचारी स्थिति पर नज़र रखे हुए थे. इसके अलावा, डंप एरिया मातिन दाई मंदिर के आसपास भी एक हाथी घूम रहा है. वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने और कोरबी-चोटिया की तरफ आने-जाने वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
वन विभाग और प्रशासन निकाले इसका समाधान
पंचायत चुनाव के दौरान, जब प्रचार-प्रसार का माहौल है, ऐसे में हाथियों की दस्तक ने ग्रामीणों की चिंता को और बढ़ा दिया है. लोगों को अपनी सुरक्षा के साथ-साथ चुनावी गतिविधियों में भी शामिल होना है. ऐसे में, वन विभाग और प्रशासन को मिलकर इस समस्या का समाधान निकालना होगा, ताकि ग्रामीणों को हाथियों के आतंक से बचाया जा सके और वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
Location :
Korba,Chhattisgarh
First Published :
February 03, 2025, 15:56 IST
कोरबा में पंचायत चुनाव के बीच हाथियों का आतंक, ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान