Last Updated:January 12, 2025, 11:14 IST
Barmer Weather News: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम की चेतावनी जारी की है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी है.
बाड़मेर. मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है. राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने अचानक करवट ले ली है. बाड़मेर, बालोतरा, जयपुर, अजमेर, नागौर, पाली और बीकानेर समेत कई जिलों में बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें, कि बारिश के कारण सरहदी बाड़मेर में रविवार को कोहरा ने शहर को अपनी आगोश में ले लिया, वहीं सर्दी के कारण शहर से लेकर गांव के लोग भी ठिठुरते नजर आए है. विजिबिलटी कम होने के कारण यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है, जिससे जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है.
रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज
थार नगरी में एक दिन पहले हुई मावठ की बारिश से ठिठुरन बढ़ गई है. थार नगरी में रविवार को न्यूनतम पारा 8 डिग्री और अधिकतम पारा 22 डिग्री दर्ज किया गया, वहीं एक दिन में ही पारे में 3 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है. कड़ाके की ठंड के बावजूद सरहदी बाड़मेर में नौनिहालों के अवकाश को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए है. मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में पारे में और अधिक गिरावट दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग ने जताया अनुमान
आपको बता दें, कि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक खराब मौसम की चेतावनी जारी की है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और मौसम के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी है. वहीं दूसरी ओर विजिबिलिटी 50 मीटर तक रहने के कारण वाहन चालकों को सुबह 9 बजे तक हेडलाइट जलाकर सफर करना पड़ा है.