Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 12:16 IST
Kangra Dehra News: नशे के खिलाफ देहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. ज्वालामुखी के पार्षद को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. चिट्टा तस्करी का आरोपी कांग्रेस नेता मनु माल्टा का करीबी बताया जा रहा है...और पढ़ें
कांगड़ाः कांगड़ा जिले के देहरा में ज्वालामुखी नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 से पार्षद मनु माल्टा को गिरफ्तार किया गया. एक तस्करी के आरोपी के बयानों के आधार पर मनु माल्टा को पुलिस ने दफ्तर के बाहर से पकड़ लिया. साथ ही उनकी स्कूटी भी जब्त कर ली. पार्षद के कांग्रेस पार्टी में बड़े कनेक्शन बताई जा रहे हैं. लेकिन तस्कर के बयान के आधार पर अब पुलिस उनकी क्राइम कुंडली भी खंगालने में जुटी हुई है.
नशे के खिलाफ देहरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. ज्वालामुखी के पार्षद को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया है. चिट्टा तस्करी का आरोपी कांग्रेस नेता मनु माल्टा का करीबी बताया जा रहा है. डीएसपी देहरा अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार दोपहर को नगर परिषद ज्वालामुखी के कार्यालय के बाहर से पार्षद को उनकी स्कूटी समेत हिरासत में लिया.
यह कार्रवाई बीते बुधवार को पकड़े गए एक आरोपी की पूछताछ के आधार पर की गई. पुलिस ने बुधवार को स्थानीय रैन बसेरा के पास से मुहल निवासी भागी राम को सात ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. भागी राम पर पहले से ही चिट्टे के तीन मामले दर्ज हैं. उसकी पूछताछ में मनु माल्टा का नाम सामने आया, जो एक कांग्रेस नेता का करीबी भी बताया जाता है.
हालांकि, गिरफ्तारी के समय पार्षद के पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह मामला नशीले पदार्थों की एक बड़ी तस्करी से जुड़ा हो सकता है. पुलिस अब इस नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों की तलाश में जुटी है. डीएसपी अनिल कुमार ने पुष्टि की है कि मामले की गहन जांच जारी है और आगे और भी खुलासे हो सकते हैं. इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोग आगे की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं.
Location :
Kangra,Himachal Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 12:16 IST