Last Updated:January 23, 2025, 14:48 IST
जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमर नजीर ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और चार विकेट लिए. उन्होंने रोहित शर्मा को सस्ते में आउट कर सुर्खियां बटोरीं. नजीर पुलवामा से आते हैं.
नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में जम्मू और कश्मीर के उमर नजीर (Umar Nazir) ने मुंबई की शानदार बैटिंग लाइन अप के खिलाफ कहर बरपाया, उन्होंने गुरुवार को मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी में चल रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले में चार विकेट लिए. इस मुकाबले में सभी का ध्यान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), यशस्वी जायसवाल पर था.
31 साल के इस तेज गेंदबाज ने भारतीय कप्तान को सस्ते में आउट कर सुर्खियां बटोरीं. रोहित ने सिर्फ 19 गेंदों का सामना किया था और छह फुट चार इंच लंबे तेज गेंदबाज के सामने नहीं टिक सके और 3 रन बनाकर आउट हो गए. उमर ने इसके अलावा अजिंक्य रहाणे का भी विकेट लिया. शिवम दुबे भी 0 पर उनकी गेंद पर आउट दे बैठे. नतीजा यह हुआ कि मुंबई की टीम 120 रन पर ही ऑल आउट हो गई.
एक ऐसा खिलाड़ी जो कभी टीम से ड्रॉप नहीं हुआ… आर अश्विन ने बताया नाम
पुलवामा से आते हैं उमर
साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले से आने वाले उमर एक मध्यमवर्गीय परिवार से हैं. उनके पिता लकड़ी के व्यापारी हैं. उनके पिता ने भी ‘मोहल्ला’ क्रिकेट खेला है और बेटे को फर्स्ट क्लास क्रिकेट तक पहुंचने में मदद की. क्रिकेटनेक्स्ट की एक पहले की रिपोर्ट में बताया गया था. तेज गेंदबाज के लिए यह सफर आसान नहीं रहा था. उन्होंने काफी स्ट्रगल किया है.
घरेलू क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने राज्य का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है. उनके पास 57 फर्स्ट क्लास मैचों में 29.12 की औसत से 138 विकेट का प्रभावशाली रिकॉर्ड है. लिस्ट-ए क्रिकेट में उन्होंने 36 मैचों में 54 विकेट और 20 टी20 मैचों में 32 विकेट लिए हैं.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 23, 2025, 14:48 IST