क्या है केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला कायाकल्प पुरस्कार? जानिए किसे मिलेगा सम्मान और क्यों?
ज़ोनल हॉस्पिटल धर्मशाला
Kangra News: केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला कायाकल्प पुरस्कार, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उनके स्वास्थ्य ढ ...अधिक पढ़ें
- News18 Himachal Pradesh
- Last Updated : November 22, 2024, 13:48 IST
कांगड़ा. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत राज्य कायाकल्प अवार्ड का आयोजन स्वास्थ्य संस्थानों में सुविधाओं के ओर सुदृढ़ व संपन्न बनाने के लिए किया जाता है. स्वास्थ्य संस्थानों को स्वच्छता मापदंडों के आधार पर कायाकल्प अवार्ड से नवाजा जाता है इसी कड़ी में आपको बता दें कि अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली स्वास्थय सुविधाओं और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू किए गए कायाकल्प कार्यक्रम के तहत बुधवार को राज्य टीम निरीक्षण करने के लिए पहुंचेगी. बिलासपुर से गठित टीम की ओर से क्षेत्रीय चिकित्सालय धर्मशाला का मूल्यांकन किया जाएगा. इसी मूल्यांकन रिपोर्ट के आधार पर ही प्रदेश भर में मरीजों के अच्छी सुविधाएं और अस्पतालों में साफ सफाई का अच्छा ख्याल रखने वाले एक अस्पताल को कायाकल्प पुरस्कार 2024-25 के लिए राष्ट्रीय स्तर पर भेजा जाएगा.
धर्मशाला पहले भी जीत चुका यह अवार्ड
भारत सरकार की ओर से स्वास्थ्य संस्थानों की गुणवत्ता व स्वच्छता अभियान के लिए अस्पताल को पुरस्कार दिया जाता रहा है. साल 2018-19 में भी इस अस्पताल को प्रथम पुरस्कार मिला था, जबकि 2021-22 में भी ओवरऑल प्रथम रहा है. इस समय इस अस्पताल को 35 लाख का पुरस्कार दिया गया था.
देखिए क्या बोले सीएमओ कांगड़ा राजेश गुलेरी
जिला कांगड़ा में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश गुलेरी ने बताया कि इससे पहले जोनल अस्पताल धर्मशाला तीन बार कायाकल्प योजना के तहत दो बार राज्य भर में प्रथम व एक बार उप-विजेता का खिताब अपने नाम कर चुका है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला ज़ोनल हस्पताल स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है. डॉक्टर राजेश गुलेरी ने बताया कि यह केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के अस्पतालों को दिया जाने वाले ऐसा पुरस्कार है जो अस्पतालों में बेहतर बनने की भावना को बढ़ाता है, जिससे स्वास्थ्य संस्थानों में स्वास्थ्य के साथ साथ स्वच्छता को भी प्राथमिकता दी जाती है.
Editer- Anuj Singh
Tags: Himachal pradesh news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 22, 2024, 13:47 IST