Last Updated:January 12, 2025, 10:50 IST
Gold Silver Rate Patna: जो लोग खरीदारी का प्लान कर रहे हैं, उन्हें जल्द ही फैसला कर लेना लेना चाहिए, क्योंकि आने वाले समय में इनकी कीमतों में और तेजी आने की संभावना जताई जा रही है.
पटना. खरमास खत्म होने में अभी कुछ दिन बाकी है. इसके खत्म होते ही शुभ कामों की शुरुआत हो जाती है. शादी-विवाह से लेकर दूसरे सभी तरह के शुभ कार्यों में लोग तेजी से जुट जाते हैं. इन कार्यों में सोना और चांदी खरीदना बेहद जरूरी माना जाता है. यही कारण है कि इन धातुओं की मांग तेजी से बढ़ने लगती है. जब मांग में बढ़ोतरी होगी तो दामों में भी बढ़ोतरी होना लाजमी है. इसलिए खरमास खत्म होने के कुछ दिन पहले ही सोने और चांदी ने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है.
फिलहाल, चांदी की कीमत 90,000 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुकी है, जबकि सोना लगभग 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है. पटना के सर्राफा बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है. यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है, जबकि 22 कैरेट सोना 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. 18 कैरेट सोने की कीमत भी 61,200 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है.
चांदी की कीमतों में उछाल
चांदी की कीमतों ने भी आज नए तेवर दिखाए. सर्राफा बाजार में चांदी 91,000 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है. वहीं, पुराने चांदी के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 83,000 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है.
पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज कीमत
पुराने सोने के आभूषणों की एक्सचेंज रेट में भी बदलाव देखा गया. आज 22 कैरेट पुराने सोने के आभूषणों का एक्सचेंज रेट 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषणों का एक्सचेंज रेट 59,700 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
बढ़ने वाली है मांग और कीमत
बाजार के जानकारों का कहना है कि खरमास के बाद शादियों और त्योहारों के सीजन के चलते आभूषणों की मांग में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा. ऐसे में सोने और चांदी की कीमतों में और वृद्धि होने की संभावना है. अगर आप निवेश या खरीदारी की योजना बना रहे हैं, तो मौजूदा समय ही बेस्ट समय माना जा रहा है.