Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 12:20 IST
खाटूश्याम जी मंदिर में हर दिन भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. लेकिन अब 1 दिन के लिए बाबा का दरबार बंद होने वाला है. आइए जानते हैं कि कब और किस कारण से खाटूश्याम का मंदिर बंद रहेगा.
खाटूश्याम जी मंदिर बंद रहेगा
हाइलाइट्स
- खाटूश्याम जी मंदिर 3 फरवरी रात 9:30 बजे से बंद रहेगा.
- मंदिर 4 फरवरी सुबह 5 बजे मंगला आरती के समय खुलेगा.
- विशेष पूजा और तिलक के कारण मंदिर बंद रहेगा.
सीकर:- खाटूश्याम जी से जुड़े भक्तों के लिए बड़ी अपडेट है. अगर आप आज और कल विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के दर्शन के लिए जा रहे हैं, तो रूक जाइए, क्योंकि आज से 19 घंटे से अधिक समय के लिए बाबा श्याम के मंदिर के कपाट बंद रहने वाले हैं. श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटूश्याम जी ने पत्र जारी कर इसकी सूचना जारी की है. जारी सूचना के अनुसार विशेष पूजा व तिलक के चलते खाटूश्यामजी के दर्शन बंद रहेंगे.
कल खुलेंगे मंदिर के कपाट
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान ने लोकल 18 को बताया कि अमावस्या के बाद श्री श्याम प्रभु की विशेष पूजा होगी, जिसके चलते खाटूश्याम जी का मंदिर बंद रहेगा. 4 फरवरी को बाबा श्याम का विशेष तिलक श्रृंगार होगा. इसलिए आज 3 फरवरी रात 9:30 बजे मंदिर बंद होगा और इसके बाद अगले दिन 4 फरवरी 5 बजे मंगला आरती के समय आम भक्तों के लिए खुलेगा. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने पत्र जारी कर सभी श्याम श्रद्धालुओं से मंदिर के कपाट खुलने के बाद श्याम के दर्शन के लिए आने का अनुरोध किया है.
श्याम वर्ण में भक्तों को दर्शन देंगे बाबा श्याम
श्री श्याम मंदिर मुख्य पुजारी मोहनदास महाराज ने लोकल 18 को बताया कि कृष्ण एवं शुक्ल पक्ष के अनुसार, बाबा का अलग-अलग शृंगार होता है. कृष्ण पक्ष में तिलक के रूप में बाबा को ललाट से गालों तक चंदन का लेप किया जाता है. इसे श्याम वर्ण रूप कहा जाता है. आपको बता दें कि महीने में 23 दिन बाबा श्याम वर्ण (पीला रंग) में रहते हैं. अमावस्या के दिन विभिन्न प्रकार के द्रव्यों से बाबा का अभिषेक किया जाता है. इससे प्रतिमा अपने मूल स्वरूप में नजर आने लगती है. इसे शालिग्राम रूप (काला रूप) कहा जाता है. शुक्ल पक्ष के सात दिन बाबा श्याम इस रूप में रहते हैं. यानी खाटू बाबा की यह प्रतिमा 23 रोज श्याम वर्ण और सात रोज शालिग्राम रूप में दर्शन देती है. शृंगार से यह रूप बदलता है.
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 12:20 IST