Last Updated:January 19, 2025, 14:47 IST
Jharkhand Crime News: हमारे-आपके बीच में कैसे कैसे शातिर घूम रहे हैं इनको पहचानना मुश्किल होता जा रहा है. आपके अपने बनकर ऐसा चूना लगा जा रहे कि लोग बेबस होकर सड़कों पर उतर रहे. ऐसा ही गिरिडीह में हुआ है जहां 120 महिलाओं से...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- 120 महिलाओं के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये समूह लोन लेकर युवक फरार.
- पीड़ित महिलाओं ने किया सड़क जाम, गिरिडीह पुलिस ने एफाईआर दर्ज की.
गिरिडीह/एजाज अहमद. झारखंड के गिरिडीह में भोली-भाली महिलाओं के साथ फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. यहां ग्रुप लोन के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये से ठगी कर गई और शातिर फरार हो गया. मामला गावां थाना क्षेत्र के जामडार से जुड़ा हुआ है. यहां 120 महिलाओं को फर्जीवाड़े का शिकार बनाया गया. बताया जा रहा है कि जामडार निवासी रविशंकर मोदी पिछले 4 वर्षों से लोन देने वाले कर्मियों से मिलकर महिलाओं को लोन दिलाने का काम करता था. फाइनेंस कर्मियों को खिला पिलाकर उन्हें महिलाओं को लोन दिलाता था, जिसका पैसा वह बेवकूफ बनाकर खाता से निकाल सके. यह काम करीब 4 साल से चल रहा था. इसी दौरान 12 से अधिक ऐसी महिलाएं थीं जिनका लोन उन्हें बताए बगैर लिया और उसे नियमित समय पर चुका भी रहा था. यही कारण है कि महिलाओं को इस बात का पता देर से चली.
जानकारी के अनुसार, शातिर इसी तरह करते-करते 100 से अधिक महिलाओं के नाम पर लोन पास करवा कर आधार अपडेट करवाने के बहाने मशीन में अंगूठा लगवा कर उसे अपने खाते में पैसे ट्रांसफर कर लिए. बाद में मौका देखकर अपने घर को भी 35 लख रुपए में गांव के ही एक व्यक्ति को बेचकर लखनऊ फरार हो गया. जब कंपनी के कर्मियों द्वारा लोन की राशि जमा करने के लिए महिलाओं को कहा गया तब महिलाओं के पसीने छूटने लगे.
महिलाओं ने जब कहा कि उन्होंने लोन लिया ही नहीं है तो कंपनी के लोगों ने बताया कि 120 महिलाओं के खाते में लोन पास हुआ है. धीरे-धीरे खुलासा हुआ कि सभी महिलाओं के नाम पर लोन पास कर रविशंकर मोदी धोखे से पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है. वह अपने घर और दुकान का सारा सामान किसी के जरिए पिकअप में लादकर भेजने की फिराक में था. सूचना पर महिलाओं ने वाहन को पकड़ लिया साथ ही कड़ाई से रविशंकर मोदी के बारे में पूछताछ करने लगीं.
इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को मिली तो चालक व वाहन को सामान समेत थाना लाया गया. इस दौरान सभी पीड़ित महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. घंटों तक सड़क जाम रखा. इसके बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी पहुंचे और महिलाओं को समझा बूझकर मामला शांत कराया. इस मामले में थानेदार महेश चंद्र ने कहा कि आरोपी के रिश्तेदार के घर में जहां सामान रखा था, उसे एक कमरा में रखवा कर सीओ की मौजूदगी में सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
Location :
Giridih,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 14:47 IST