Last Updated:January 19, 2025, 09:01 IST
Republic Day 2025: सागर सेंट्रल जेल के कैदी गणतंत्र दिवस के मौके पर महाकुंभ की झांकी तैयार कर रहे हैं, जिसमें त्रिवेणी संगम, साधु संतों, नागा साधुओं और आस्था के प्रतीक दृश्य शामिल होंगे. कैदियों के लिए यह एक अनूठा अवसर है, जिससे वे अपनी...और पढ़ें
झांकी तैयार करते हुए
सागर. मकर संक्रांति से प्रयागराज में शुरू हुए महाकुंभ में साधु संत महामंडलेश्वर सहित करोड़ों करोड़ लोग स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. महाकुंभ के शुरू होते ही देश-विदेश में इसकी खूब चर्चा हो रही है. वहीं अब महाकुंभ से जुड़ी झांकियां गणतंत्र दिवस में भी देखने को मिलेगी, जिसमें आस्था का महासंगम दिखाया जाएगा.
सागर सेंट्रल जेल के कैदियों के द्वारा गणतंत्र दिवस के लिए झांकी तैयार की जा रही है, जिसमें करीब एक दर्जन कैदियों के द्वारा सप्ताह भर से काम किया जा रहा है. यह झांकी जेल अधीक्षक मानेंद्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन और जेल प्रहरी राधे कुमार कि अगुवाई में तैयार की जा रही है. कैदियों के द्वारा बड़े ही शिद्दत के साथ इसे आकार दिया जा रहा है. साथ ही उनका मानना है की जेल में रहते हुए वह कुंभ या अन्य धार्मिक जगह पर तो नहीं पहुंच सकते, लेकिन इस तरह से उन्हें अपनी भावनाएं व्यक्त करने का मौका मिल रहा है, यही उनके जीवन के लिए काफी है.
कैदियों द्वारा हो रहा तैयार
बताया गया कि पिछले कई सालों से गणतंत्र दिवस के मौके पर जेल विभाग के द्वारा झांकी तैयार की जाती है, हर बार कुछ नया आईडिया होता है इस बार महाकुंभ चल रहा है, हर व्यक्ति की आस्था और संस्कृति इससे जुड़ी हुई है इसलिए इसी थीम पर या झांकी तैयार की जा रही है.
ट्रक को चारों तरफ से थर्माकोल और सफेद कपड़े से कवर किया गया जिसके दोनों तरफ पेंटिंग के माध्यम से महाकुंभ को दिखाने का प्रयास किया जा रहा है इसमें साधु संतों को त्रिवेणी में स्नान करते हुए दिखाया गया है किसी के हाथ में त्रिशूल है तो कोई नहाने के बाद अपनी जटाओं को उछलता हुआ दिखाई दे रहा है, वहीं इसके अलावा संगम घाट ब्रिज गंगा नदी पुल पार करती श्रद्धालु मंदिरों में दर्शन के लिए जाती हुई भीड़ शंख बजाते हुए साधु महात्मा, नागा साधुओं की अखाड़े की तस्वीरें उकेरी जा रही हैं.
Location :
Palamu,Jharkhand
First Published :
January 19, 2025, 09:01 IST
गणतंत्र दिवस पर दिखेगा जेल के कैदियों का हुनर, तैयार हो रही महाकुंभ की झांकी