तमिलनाडु के कुंभकोणम में एक 82 वर्षीय बुजुर्ग, मुरुकायन की उनके पड़ोसी के साथ हुई झगड़े के दौरान पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यह विवाद एक लापता मुर्गी के चलते हुआ, जिसने एक बुजुर्ग की जान ले ली. घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया और इस पर लोग हैरान हैं कि एक मामूली विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया.
पड़ोसी के पिंजरे में मिली मुर्गी
यह घटना तब शुरू हुई जब मुरुकायन के घर में एक मुर्गी आई, जिसे उन्होंने अपनी मुर्गी समझकर अपने पिंजरे में डाल दिया. असल में वह मुर्गी उनके पड़ोसी वीरमणि की थी. वीरमणि और उनके परिवार के सदस्य मुर्गी को गायब पाकर उसे ढूंढने लगे. खोज के दौरान वह मुर्गी मुरुकायन के पिंजरे में मिली, जिससे यह विवाद शुरू हुआ. मुरुकायन ने मुर्गी को चोरी करने का कोई इरादा नहीं बताया, लेकिन यह आरोप उस पर मढ़ा गया.
चोरी के आरोप से हुआ झगड़ा
मुर्गी मिलने के बाद वीरमणि और उनके परिवार ने मुरुकायन पर चोरी का आरोप लगाया. यह आरोप इतना बड़ा झगड़ा बन गया कि वीरमणि के बेटे ने मुरुकायन को बेरहमी से पीटा. मुरुकायन इस हमले में बेहोश हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उनकी मृत्यु हो गई. मुरुकायन के निधन ने उनके परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया और पूरा मोहल्ला इस घटना से स्तब्ध है.
पुलिस ने शुरू की जांच
मुरुकायन की मौत के बाद वीरमणि और उनका परिवार घर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है और दोषियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि यह हत्या का मामला है और इसे गंभीरता से लिया जाएगा. वहीं, मुरुकायन के परिवार वालों ने न्याय की उम्मीद जताई है. इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने भी गुस्से का इज़हार किया है और शांति बनाए रखने की अपील की है.
Tags: Crime News, Local18, Special Project, Tamil nadu
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 13:02 IST