दुनिया में कई ऐसे लोग हैं, जो किस्मत के धनी होते हैं. ऐसे लोग किसी भी चीज पर हाथ रख दें तो वो खजाना बन जाता है. लेकिन इससे उलट कई ऐसे लोग भी होते हैं, जो बदकिस्मती के शिकार होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका नाम जेम्स हॉवेल्स है. यूनाइटेड किंगडम के वेल्स के न्यूपोर्ट सिटी के रहने वाले जेम्स आज 6 हजार 24 करोड़ रुपए के मालिक होते, अगर उनकी गर्लफ्रेंड ने गलती से बिटकॉइन के ‘खजाने’ की चाबी को फेंक नहीं दिया होता. जेम्स की गर्लफ्रेंड हाफिना एडी-इवांस ने खुद इस बात का खुलासा किया है. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हाफिना ने खुलासा किया है कि कैसे उसने गलती से अपने प्रेमी की 569 मिलियन पाउंड (लगभग 6024 करोड़ रुपए) की बिटकॉइन संपत्ति की ‘चाबी’ फेंक दी. अब हाफिना का प्रेमी जेम्स उस खजाने को ढूंढने के लिए एक विशाल लैंडफिल में खोज करने के हक के लिए लड़ रहा है.
हाफिना के प्रेमी हॉवेल्स का दावा है कि उन्होंने 2009 में खुद ही बिटकॉइन खरीदा था और फिर इसके बारे में भूल गए. लेकिन जब उन्हें पता चला कि उनके द्वारा खरीदे गए 8,000 बिटकॉइन की कीमत अब लगभग £569m (6024 करोड़ रुपए) है, तो वे न्यूपोर्ट काउंसिल द्वारा संचालित लैंडफिल की तलाशी के अधिकार के लिए लड़ रहे हैं. वहीं, हाफिना ने बताया कि उसने 9 से 10 साल पहले हार्ड ड्राइव को जेम्स के कहने पर कूड़े में फेंक दिया था. जेम्स ने खुद मुझसे ऐसा करने के लिए कहा था, क्योंकि उसमें कम्प्यूटर के कुछ खराब पार्ट्स थे. जेम्स ने मुझसे रिक्वेस्ट किया तब मैंने सोचा कि उसे अपना काम करना चाहिए, लेकिन फिर मैंने उसकी मदद करने का निर्णय लिया. उस हार्ड ड्राइव में ही बिटकॉइन का पासकोड था, जिसे फेंकने के लिए जेम्स ने दिया था. ऐसे में उस बिटकॉइन पासवर्ड की चाबी को खोना मेरी गलती नहीं थी. हाफिना ने कहा कि उसे लगता है कि मैंने जान-बूझकर ऐसा किया है, जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. मुझे उसके पैसों की भी कोई लालच नहीं है.
हाफिना ने आगे कहा कि अगर उसे वो चाबी मिल जाती है, तो मुझे इस बात की खुशी होगी. यह कई साल पहले की बात है, शायद नौ-दस साल पहले, जब मैंने उसके कहने पर इसे गलती से फेंक दिया था. लेकिन मुझे आशा है कि वह इसे पा लेगा. वहीं, 39 साल के जेम्स हॉवेल्स किसी भी तरह से उस पासकोड को हासिल करना चाहते हैं, जो उनके कम्प्यूटर में बंद है. वे बिटकॉइन जैकपॉट की ‘चाबी’ का पता लगाने के लिए वेल्स में न्यूपोर्ट काउंसिल को अदालत में ले जाने की तैयारी भी कर रहे हैं. जेम्स ने कहा है कि अगर उन्हें वो चाबी मिल जाती है, तो खजाने का 10 प्रतिशत हिस्सा अपने स्थानीय क्षेत्र को देंगे, जो न्यूपोर्ट को ‘यूके का दुबई या लास वेगास’ जैसा बनाने के लिए पर्याप्त है. डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, जब जेम्स ने बिटकॉइन को खरीदा था, तब उन्हें उसके मूल्य का एहसास नहीं था. उस दौरान बिटकॉइन में पैसे लगाना उनकी गर्लफ्रेंड हफीना को भी पसंद नहीं था. ऐसे में उन्होंने 8 हजार कॉइन के बाद इसे खरीदना बंद कर दिया.
आखिर कैसे कबाड़ से कचड़े तक पहुंची ‘चाबी’?
बिटकॉइन की वो चाबी (पासकोड) आखिर कबाड़ से कचरे में कैसे पहुंच गई? यह सवाल जेहन में जरूर आता है. ऐसे में बता दें कि एक दफा जेम्स लैपटॉप खोलकर घर पर सो रहे थे, तभी पास में रखा नींबू पानी गिर गया. लैपटॉप पूरी तरह खराब हो गया. ऐसे में जेम्स ने लैपटॉप के हार्ड ड्राइव को निकाल कर रख लिया और उसमें मौजूद सभी फोटो और म्यूजिक को एप्पल कंप्यूटर में ट्रांसफर कर दिया. एकमात्र चीज जो वह कॉपी नहीं कर पाए, वह थी बिटकॉइन का पासकोड वाली छोटी सी फाइल, जो एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुकूल नहीं थी. हालांकि, काफी दिनों तक घर में पड़े-पड़े वो हार्ड ड्राइव कबाड़ रूम में चली गई और अगले तीन वर्षों तक इसके बारे में भूल गए. इस दौरान हाफिना और जेम्स के दो बच्चे हुए, तो वे पारिवारिक जिंदगी में व्यस्त रहने लगे. सालों बाद जेम्स ने उसे कचरा समझकर फेंकने को दे दिया.
जेम्स की एक्स गर्लफ्रेंड हाफिना का कहना है कि परिषद को उस जगह को सर्च करने की परमिशन दे देनी चाहिए. वहीं, जेम्स हॉवेल्स ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह परिषद पर 495,314,800 पाउंड (52 हजार करोड़ से ज्यादा) के हर्जाने का मुकदमा कर रहे हैं. उन्होंने परिषद् के अधिकारियों पर ‘सहमति के बिना संपत्ति को रोके रखने’ का आरोप लगाया है. जबकि, न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल के प्रवक्ता ने कहा, ‘न्यूपोर्ट सिटी काउंसिल से 2013 से कई बार संपर्क किया गया है, ताकि हम लैंडफिल साइट में मौजूद आईटी हार्डवेयर के टुकड़े को खोजने की परमिशन दे दें. लेकिन हमारे पर्यावरणीय परमिट के तहत उत्खनन संभव नहीं है और ऐसा करने से आसपास के क्षेत्र पर बहुत बड़ा नकारात्मक पर्यावरणीय प्रभाव पड़ेगा. हमारा मानना है कि हॉवेल्स के दावे में कोई दम नहीं है और इसलिए परिषद इसका पुरजोर विरोध कर रही है.’
Tags: Khabre jara hatke, OMG News, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED :
November 26, 2024, 08:45 IST