गेंद अभी लैंड हुई नहीं कि कूदकर विकेट के पीछे जा पहुंचा बल्लेबाज...अजीबो गरीब शॉट खेलने का किया प्रयास, टीम को मिली हार
/
/
/
गेंद अभी लैंड हुई नहीं कि कूदकर विकेट के पीछे जा पहुंचा बल्लेबाज...अजीबो गरीब शॉट खेलने का किया प्रयास, टीम को मिली हार
नई दिल्ली. दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड अपने अजीबों गरीब शॉट को लेकर चर्चा में हैं. पोलार्ड अबूधाबी में जारी टी10 लीग में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स की ओर से खेल रहे हैं. विंडीज का यह पूर्व ऑलराउंडर यूपी नवाब के खिलाफ मैच में रनों के लिए तरसता हुआ नजर आया. इसके बाद पोलार्ड ने एक ऐसा शॉट खेला जिसपर उन्हें रन भी नहीं मिला और उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. पोलार्ड ने इस मैच में 21 गेंदों पर 12 रन बनाए. हैरानी वाली बात ये रही कि चौकों और छक्कों में डील करने वाला यह धाकड़ ऑलराउंडर इस मैच में एक भी बाउंड्री नहीं जड़ सका. वह आखिरी तक नाबाद रहे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए.
अबू धाबी टी10 लीग के 24वें मैच में न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और यूपी नवाब की टीम आमने सामने थीं. पहले बैटिंग करते हुए न्यूर्ययॉक स्ट्राइकर्स ने 6 विकेट पर 74 रन बनाए. कप्तान कायरन पोलार्ड 21 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद लौटे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. वह रन के लिए जूझते रहे. रन नहीं बना पाने का दबाव उनपर साफ झलक रहा था. आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ ने गेंद अभी फेंकी भी नहीं थी कि पोलार्ड उछलकर विकेट के पीछे ऑफ साइड की ओर गए और बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन गेंद बल्ले से कनेक्ट नहीं हुई और वह शॉट खेलने में असफल रहे. पोलार्ड की इस हरकत को देखकर कॉमेंटेटर भी भौचक्के रहे गए.
Have you ever seen a batter lasting down the stumps⁉️
Tags: Abu Dhabi T10 League, Kieron Pollard, T10 League
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 08:59 IST