चंडीगढ़. हरियाणा में नायब सैनी के सरकार के गठन के करीब डेढ़ महीने बाद मुख्यमंत्री दफ्तर में आईएएस अफसरों की नियुक्तियां की गई हैं. अब पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर के चहेते अफसरों को सीएमओ दफ्तर से बाहर का रास्ता दिखाया गया है और नायब सैनी ने अब अपनी नई टीम बनाई है.
दरअसल, हरियाणा की नायब सैनी सरकार ने बुधवार देर रात अफसरों की नियुक्ति और पोस्टिंग की. सीनियर आईएएस अरुण गुप्ता को अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का प्रधान सचिव बनाया गया है. वह आईएएस वी उमाशंकर का की जगह लेंगे. अहम बात है कि उमाशंकर पहले ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा चुके हैं. इसके अलावा, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम का प्रबंधन देख रहे साकेत कुमार को नया अतिरिक्त प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है. वहीं, आईएएस अफसर यशपाल को उप-प्रधान सचिव बनाया गया है.
इससे पहले, सीएमओ में अमित अग्रवाल और आशिमा बराड़ अतिरिक्त प्रधान सचिव थे. हालांकि, अब दोनों को यहां से हटा दिया गया है. ये दोनों ही अफसर पूर्व सीएम और मौजूदा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाते हैं.
नायब सैनी सरकार ने आशिमा बराड़ को सामाजिक न्याय, सशक्तीकरण, एससी-एसटी एवं पिछड़ा वर्ग तथा अंत्योदय सेवा विभाग का महानिदेशक तैनात किया है. उधर, अमित अग्रवाल को पंचायत एवं विकास विभाग के आयुक्त एवं सचिव तथा हरियाणा बिजली प्रसारण निगम का प्रबंध निदेशक का जिम्मा सौंपा गया है. हालांकि, राजेश खुल्लर मुख्य प्रधान सचिव बने रहेंगे. वह खट्टर की का हिस्सा रहे हैं. गौरतलब है कि अरुण कुमार गुप्ता 1992 बैच के सीनियर आईएएस अफसर हैं. इससे पहले वह टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव थे.
दूसरे कार्यकाल में बदला
इसी साल 8 महीने पहले मनोहर लाल को हटाकर नायब सिंह सैनी को हरियाणा का सीएम बनाया गया था. इस दौरान सरकार का छह माह का कार्यकाल बचा था. ऐसे में नायब सैनी ने सीएमओ में कुछ फेरबदल नहीं किया था और मनोहर लाल की टीम से काम चला रहे थे. लेकिन अब दोबारा चुनाव में जीत के बाद नायब सिंह सैनी अपनी टीम बना रहे हैं और पुराने चेहरों को साइडलाइन कर रहे हैं.
Tags: Manohar Lal Khattar, Nayab Singh Saini
FIRST PUBLISHED :
November 28, 2024, 10:54 IST