Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 10, 2025, 18:56 IST
Public Opinion :दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का काम लगभग पूरा हो चुका है. कुल 210 किमी किलोमीटर के एक्सप्रेस-वे का शुभारंभ चार चरणों में किया जाना है. कुछ लोग इस एक्सप्रेस-वे को देहरादून के विकास के लिए गेम च...और पढ़ें
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर फर्राटा भरती गाड़ी
हाइलाइट्स
- दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से यात्रा समय 6.5 घंटे से घटकर 2.5 घंटे होगा.
- व्यापार और टूरिज्म के लिए गेम चेंजर साबित होगा एक्सप्रेस-वे.
- कुछ लोगों ने संभावित ट्रैफिक जाम को लेकर चिंता जताई.
देहरादून : दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे का पूरा सेक्शन जल्द ही आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. जिससे सफर न केवल तेज़ बल्कि सुगम और आरामदायक भी होगा. दूनवासियों में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे को लेकर जबरदस्त उत्साह है. 210 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे का 3.5 किमी का सेक्शन पहले ही खोला जा चुका है और अब पूरी सड़क का उद्घाटन होने वाला है. सबसे खास बात यह है कि यह एक्सप्रेस-वे यात्रा के समय को 6.5 घंटे से घटाकर महज 2.5 घंटे कर देगा. यह एक्सप्रेस-वे उत्तराखंड में व्यापार और टूरिज्म के लिए गेम चेंजर साबित होगा. लोकल18 ने जब इस पर दूनवासियों से राय ली, तो ज्यादातर लोग इस प्रोजेक्ट को क्रांतिकारी मान रहे हैं. जहां बिज़नेस, ट्रैवलर्स और टूरिस्ट इससे खुश हैं, वहीं कुछ लोगों ने संभावित ट्रैफिक जाम को लेकर चिंता भी जताई.
स्थानीय निवासी अनुपम सेठी ने कहा कि उत्तराखंड की तस्वीर बदलने वाली है. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से व्यापारियों को जबरदस्त फायदा होगा. अब सामान दिल्ली से एक ही दिन में आ जाएगा, जिससे व्यापार की रफ्तार तेज़ होगी.वहीं मुकेश शर्मा ने कहा कि पहले कल्पना भी नहीं थी कि ऐसा संभव हो सकता है. सिर्फ ढाई घंटे में दिल्ली पहुंचना किसी सपने जैसा है. यह परियोजना राज्य की राजधानी देहरादून को देश की राजधानी दिल्ली से सीधा जोड़ेगी.
क्या बढ़ जाएगी देहरादून की समस्या?
स्थानीय निवासी अशोक नेगी ने कहा कि हर चीज़ के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं. एक्सप्रेस-वे से सफर तो तेज़ होगा, लेकिन क्या देहरादून, मसूरी, विकासनगर और चकराता इस ट्रैफिक लोड को झेल पाएंगे. पहले से ही देहरादून ट्रैफिक जाम से जूझ रहा है, अब समस्या और बढ़ सकती है.
हज़ यात्रियों को भी मिलेगा फायदा
स्थानीय कारोबारी फरमान अली ने कहा कि सबसे ज्यादा फायदा छोटे कारोबारियों को मिलेगा. अभी सामान दिल्ली से आने में 2-4 दिन लगते हैं, लेकिन अब यह एक ही दिन में संभव होगा. हज़ के लिए जाने वाले लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए अब देरी नहीं होगी.
लोकल लोगों को मिलेगा रोजगार
होटल व्यवसायी सन्नी शर्मा ने कहा कि टूरिज्म इंडस्ट्री को इससे बूस्ट मिलेगा. नए पर्यटन स्थल विकसित होंगे, होटल इंडस्ट्री को लाभ होगा और कई रोजगार के अवसर भी बनेंगे. वहीं अन्य स्थानीय कारोबारी मनदीप सिंह ने कहा कि सड़कों से शहरों की कनेक्टिविटी बढ़ रही है. अब दिल्ली और देहरादून सिर्फ दो घंटे की दूरी पर होंगे. इससे नए बिजनेस हब विकसित होंगे और लोकल लोगों को भी रोजगार मिलेगा.
Location :
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 10, 2025, 18:56 IST
गेम चेंजर साबित होगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे या बढ़ेगी दून की समस्या?