Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 01, 2025, 15:01 IST
Natural Pesticide For Wheat Crop: गेहूं की सफल में कीड़ों का प्रकोप ज्यादा होता है. आमतौर पर कीड़ों को दूर भगाने के लिए किसान रासायनिक कीट नाशक का प्रयोग करते हैं. अगर आप बिना रसायनों के खेती करना चाहते हैं, तो ...और पढ़ें
गेहूं की फसल में कीड़ों का अटैक को 5 देसी नुस्खों से बचाएं
हाइलाइट्स
- नीम का तेल और पत्तियों का छिड़काव करें।
- लहसुन और लाल मिर्च का स्प्रे बनाएं।
- राई या सरसों का घोल कीट भगाने में कारगर।
देहरादून : उत्तराखंड में किसान गेहूं की पहली सिंचाई कर चुके हैं, लेकिन पहली सिंचाई के बाद गेहूं की फसल में विभिन्न प्रकार के कीट और रोग का प्रकोप देखने को मिल रहा है . अगर इन पर समय रहते ध्यान न दिया गया तो इसका सीधा असर फसल के उत्पादन पर पड़ेगा. खासकर मोलो जैसे कीट, जो गेहूं की फसल के लिए बेहद नुकसानदायक होते हैं. अगर आप किसान हैं और गेहूं की फसल को कीड़ों से बचाने के लिए महंगे रसायनों पर निर्भर रहते हैं, तो अब इसकी जरूरत नहीं. कुछ घरेलू उपाय अपनाकर आप अपनी फसल को कीटों के हमले से बचा सकते हैं, वो भी बिना किसी खर्चे के. लोकल18 ने महिला किसान रिंकी से बातचीत कर ऐसे 5 आसान और असरदार नुस्खे जुटाए हैं, जो पूरी तरह से प्राकृतिक हैं और फसल को बिना किसी नुकसान के बचा सकते हैं.
नीम का तेल का छिड़काव : नीम को कीटों का दुश्मन माना जाता है. आप नीम की पत्तियों को पानी में उबालकर उसका रस छिड़क सकते हैं या फिर सीधे नीम के तेल का स्प्रे कर सकते हैं. इससे कीड़े फसल से दूर भागेंगे और उत्पादन भी अच्छा रहेगा.
लहसुन और लाल मिर्च का स्प्रे : लहसुन और मिर्च का कॉम्बिनेशन न केवल इंसानों के लिए फायदेमंद है, बल्कि फसलों के लिए भी वरदान है. इसे पीसकर पानी में उबालें और ठंडा होने के बाद छिड़काव करें. इसका तीखा स्वाद कीड़ों को फसल से दूर भगाने में मदद करता है.
गुड़ और धतूरे के पत्तों का देसी टॉनिक : गुड़ को पानी में घोलकर उसमें धतूरे के पत्ते डाल दें और कुछ घंटों के लिए छोड़ दें. इस घोल का छिड़काव करने से कीट नष्ट हो जाते हैं. किसान हैप्पी सिंह के मुताबिक, इस उपाय से फसल को कोई नुकसान नहीं होता और यह कीटनाशक से ज्यादा असरदार होता है.
राई या सरसों का घोल : राई या सरसों को पीसकर पानी में मिलाएं और इसका छिड़काव करें. यह माहू और छोटे कीटों को भगाने के लिए सबसे कारगर तरीका माना जाता है.
राख और गोमूत्र का छिड़काव : लकड़ी की राख को हल्के से फसल पर डालने से कीड़े दूर भागते हैं. वहीं, गोमूत्र को पानी में मिलाकर छिड़कने से भी फसल पर कीटों का असर कम हो जाता है. अगर आप बिना रसायनों के खेती करना चाहते हैं, तो ये 5 देसी तरीके अपनाकर अपनी गेहूं की फसल को सुरक्षित रख सकते हैं.
Location :
Dehradun,Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 01, 2025, 15:01 IST
गेहूं के खेतों पर मंडरा रहे कीड़े? आजमाएं ये 5 देसी नुस्खे... हो जाएंगे छूमंतर