Last Updated:January 18, 2025, 18:08 IST
Jamshedpur News : जमशेदपुर के ग्रामीण क्षेत्रों की 200 से अधिक महिलाएं "प्रगति उद्योग महिला समिति" से जुड़कर हस्तशिल्प और कारीगरी के माध्यम से आत्मनिर्भर बन रही हैं. सोहराय पेंटिंग, बाबई घास के डलिया, और आदिवासी हस्तशिल्प जैसे उत्पाद न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर...और पढ़ें
Art
जमशेदपुर. जमशेदपुर के आसपास के ग्रामीण और सुदूर क्षेत्रों, जैसे पोटका, पतमदा, बोदाम, और चांडिल के गांवों में महिलाओं ने मिलकर एक नई क्रांति की शुरुआत की है. इन महिलाओं ने एक समूह बनाया है, जिसे “प्रगति उद्योग महिला समिति” के नाम से जाना जाता है. इस समिति से जुड़ी 200 से अधिक महिलाएं हस्तशिल्प और कारीगरी के माध्यम से अपनी पहचान बना रही हैं. उनकी कला न केवल शहर बल्कि पूरे भारत में लोकप्रिय हो रही है.
समिति की सदस्य रेनू ने बताया कि यह पहल ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार का एक महत्वपूर्ण साधन बन गई है. यहां सबर, बिहोद, और पहाड़िया जैसी जनजातियों की महिलाएं काम करती हैं. उनके द्वारा बनाए गए उत्पादों की मांग दुनिया भर में है. इन उत्पादों में आदिवासी पेंटिंग, लकड़ी के हस्तशिल्प, कथा स्टिच, साबुन, और बाबई घास से बने आकर्षक डलिया शामिल हैं. बाबई घास, जो अक्सर नदियों के किनारे उगता है, इनसे बने डलिया सबसे अधिक लोकप्रिय हैं.
हस्तकला में निपुण हैं महिलाएं
महिलाएं विभिन्न प्रकार की हस्तकला में निपुण हैं. उनके द्वारा बनाई गई सोहराय पेंटिंग किए गए बुकमार्क, टेबल टॉप, फ्रिज मैगनेट, हैंडमेड जूलरी, टेराकोटा उत्पाद और टी कोस्टर जैसे आइटम बेहद खूबसूरत और प्रोफेशनल दिखते हैं. इसके अलावा, रूमाल, तोलिया, साड़ी, चुन्नी, और ट्राइबल पेंटिंग वाले स्टैंड और कैनवस भी यहां उपलब्ध हैं. ये सभी उत्पाद बहुत ही किफायती दरों पर मिलते हैं, जैसे कि सोहराय पेंटिंग वाला बुकमार्क मात्र 100 रुपए में.
महिलाओं ने गांव को दिलाई पहचान
इन महिलाओं की मेहनत और कला ने उनके गांवों को नई पहचान दी है. यह पहल न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रही है, बल्कि ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त भी बना रही है. ये उत्पाद जमशेदपुर के कदमा में स्थित प्रगति विहार में आसानी से उपलब्ध हैं. ग्रामीण महिलाओं द्वारा बनाई गई यह कला एक प्रेरणा है कि सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के लिए पहल और एकता का कितना बड़ा योगदान हो सकता है. “प्रगति उद्योग महिला समिति” वास्तव में सशक्तिकरण का एक आदर्श उदाहरण है.
Location :
Jamshedpur,Purbi Singhbhum,Jharkhand
First Published :
January 18, 2025, 18:08 IST