Last Updated:January 19, 2025, 13:55 IST
Sajjad Alam Encounter Update: सज्जाद ने पिछले बुधवार को इस्लामपुर अदालत से रायगंज सुधार गृह लौटते समय दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी थी. दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये इसके बाद से पुलिस ने कुख्यात बदमाश सज्जाद की सरगर्मी से तलाश शुरू...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सज्जाद आलम पुलिस मुठभेड़ में मारा गया.
- पुलिस पर गोलीबारी के बाद सज्जाद ने भागने का प्रयास किया.
- बांग्लादेश सीमा के पास हुई मुठभेड़.
कोलकाता: भागने के दौरान सज्जाद आलम ने सबसे पहले पुलिस पर फायरिंग की पिछले बुधवार को उत्तरी दिनाजपुर के गोलपोखर में पुलिस पर गोली चलाने के आरोपी सज्जाद आलम की पुलिस की जवाबी फायरिंग में मौत हो गई. यह दावा राज्य पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर जावेद शमीम ने किया.
सज्जाद ने पिछले बुधवार को इस्लामपुर अदालत से रायगंज सुधार गृह लौटते समय दो पुलिसकर्मियों को गोली मार दी थी. दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये इसके बाद से पुलिस ने कुख्यात बदमाश सज्जाद की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी. एडीजी कानून-व्यवस्था ने बताया कि पुलिस ने पिछले बुधवार से सज्जाद की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी थी उस दबाव में सज्जाद ने बांग्लादेश भागने का फैसला किया इस संभावना की खबर पहले से ही सूत्रों के माध्यम से पुलिस को थी वहीं सज्जाद की तलाश में पुलिस ने उत्तरी दिनाजपुर के बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी थी.
पढ़ें- मेरी 3 बेटियां हैं, मैं… संजय रॉय की मां का बयान ला देगा आंखों में आंसू
पुलिस ने गोलपोखर के किचकटोला इलाके में बांग्लादेश की सीमा पर कई छोटे समूह बनाए थे रायगंज रेंज के डीआइजी सुधीर नीलकंठम के नेतृत्व में आठ लोगों की पुलिस टीम ने घने कोहरे में सज्जाद की पहचान की. पहले तो पुलिस ने सज्जाद को सरेंडर करने के लिए कहा.
तीन गोलियां सज्जाद को लगी
एडीजी कानून व्यवस्था का दावा है कि सज्जाद ने पुलिस पर तीन से चार राउंड फायरिंग की सज्जाद ने पुलिस पर गोली चलाकर बांग्लादेश की सीमा पार करने की कोशिश की तभी पुलिस ने सज्जाद को रोकने के लिए जवाबी फायरिंग की. पुलिस ने बताया कि शुरुआत में सज्जाद को पैर, पीठ और कंधे में तीन गोलियां लगीं. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस का दावा है कि सज्जाद के साथ एक और शख्स था हालांकि पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या सज्जाद ने उसी बंदूक से गोली चलाई थी जिससे उसने पिछले बुधवार को पुलिसकर्मियों को गोली मारी थी.
Location :
Kolkata,Kolkata,West Bengal
First Published :
January 19, 2025, 13:55 IST