Last Updated:January 12, 2025, 12:03 IST
Home Construction Tips: घर बनवाते समय लोग कई बार एक छोटी सी गलती कर देते हैं. जिस कारण उन्हें बाद में पछताना पड़ता है. लेकिन, हर किसी को यह जानना चाहिए कि मकान की सही साइज क्या होनी चाहिए. उसके हर एक कमरे का सही...और पढ़ें
जमुई. लोग अपने सपनों का मकान बनाते हैं और मकान बनाने के लिए अपनी जमा पूंजी खर्च कर देते हैं. अक्सर लोगों को आपने यह कहते सुना होगा कि घर केवल एक बार ही बनता है और लोग उसकी मजबूती को लेकर काफी ध्यान रखते हैं. लेकिन, मकान बनाते समय लोग कई बार एक छोटी सी गलती कर देते हैं, जिस कारण उन्हें बाद में पछताना पड़ता है.
दरअसल, लोग मकान निर्माण के समय हर कमरे की साइज को लेकर सावधानी नहीं बरतते, जिस कारण उनके मकान की बनावट से लेकर उसकी संरचना पर इसका असर पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी मकान बनवाने की सोच रहे हैं, तो आपको जान लेना चाहिए कि मकान की सही साइज क्या होनी चाहिए. उसके हर एक कमरे का सही आकार क्या होना चाहिए.
जानें बेडरूम की सही साइज
पिछले 15 सालों से मकान निर्माण कार्य में लगे राजाराम साव बताते हैं कि बेडरूम को आरामदायक और व्यवस्थित बनाने के लिए इसका साइज बेहद महत्वपूर्ण होता है. उन्होंने बताया कि मास्टर बेडरूम का साइज 12 x 14 फीट (168 स्क्वायर फीट) आदर्श माना जाता है. गेस्ट या चाइल्ड बेडरूम का साइज 10 x 12 फीट (120 स्क्वायर फीट) होना चाहिए. ठीक ऐसे ही अगर आप किचन बनाना चाह रहे हैं, तब स्टैंडर्ड किचन का साइज 8 x 10 फीट (80 स्क्वायर फीट) होना चाहिए. यदि ओपन किचन है, तो इसका साइज 100-120 स्क्वायर फीट तक रखा जा सकता है. उन्होंने बताया कि लोग बेडरूम में आराम करते हैं और उसे सुव्यवस्थित रखना चाहते हैं. बेडरूम जितना सुंदर होगा, लोगों को नींद उतनी अच्छी आएगी. ठीक वैसे ही अगर किचन अच्छा रहेगा तो महिलाएं उसमें आराम के साथ खाना बना सकेंगी और अपने परिवार का पेट भर सकेंगी.
इन कमरों का भी सही साइज देगा शानदार लुक
राजाराम ने बताया कि परिवार के साथ भोजन का आनंद लेने के लिए डाइनिंग हॉल का सही साइज होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि डाइनिंग हॉल का आदर्श साइज 10 x 12 फीट (120 स्क्वायर फीट) है. वहीं घर के बाथरूम का साइज इसपर निर्भर करता है कि वह किस जगह बनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बेडरूम से अटैच्ड बाथरूम का साइज 5 x 8 फीट (40 स्क्वायर फीट) होना चाहिए. वहीं अगर कॉमन बाथरूम है, तो उसका साइज 6 x 8 फीट (48 स्क्वायर फीट) होना चाहिए. उन्होंने बताया कि सही आकार के कमरों के साथ आप अपने घर को सुंदर और कारगर बना सकते हैं.