Last Updated:February 03, 2025, 07:55 IST
महेंद्र सिंह धोनी फोन नहीं रखते और सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहते. BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि धोनी सिद्धांतवादी व्यक्ति हैं और सस्ती व मूर्खतापूर्ण चीजों से बचते हैं.
नई दिल्ली. भारत को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से संपर्क करना बेहद मुश्किल काम है. वो फोन नहीं रखते और उनसे बात करना काफी ज्यादा कठिन होता है. धोनी जब मिलते हैं तो खुलकर बातें करते हैं लेकिन फोन पर बात करने के लिए शायद ही उपलब्ध रहते हैं. कई पूर्व क्रिकेटर ने यह बात साझा की है. यहां तक की चयनकर्ताओं को भी धोनी से संपर्क करने में मुश्किल होती थी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रविवार को भारतीय क्रिकेट के एक ऐसे सवाल का जवाब दिया जो हर एक फैन जानना चाहता है. क्रिकेट की दुनिया में अपनी अगल पहचान बनाने वाले एमएस धोनी सोशल मीडिया पर सक्रिय क्यों नहीं हैं? इस बात का जवाब हर किसी को जानना है. इस पर जवाब देते हुए शुक्ला ने कहा कि पूर्व भारतीय कप्तान धोनी एक ‘सिद्धांतवादी’ व्यक्ति हैं और वह किसी भी प्रकार की ‘सस्ती’ और ‘मूर्खतापूर्ण’ चीजों से बचते हैं इसलिए वह व्यक्तिगत फोन भी नहीं रखते.
धोनी पहले ट्विटर (अब X) पर काफी सक्रिय रहते थे. हालांकि, हाल के सालों में अपने परिवार के साथ कभी-कभार की पोस्ट को छोड़कर वह बिल्कुल भी इंटरैक्ट नहीं करते. यह मौजूदा क्रिकेटरों से बिल्कुल अलग है. धोनी को छोड़ दें तो बाकी पॉपुलर खिलाड़ियों के सोशल मीडिया अकाउंट हर दिन के काम और ब्रांड प्रमोशन की पोस्ट भरी रहती हैं.
“यह उनकी प्रकृति है,” शुक्ला ने रविवार को यूट्यूबर बीयरबाइसेप्स को एक वीडियो में बताया. “वह मोबाइल फोन भी नहीं रखते. यहां तक कि BCCI के चयनकर्ताओं को भी यह सोचने में परेशानी होती थी कि उन्हें कैसे संपर्क करें कि आप इस टीम के लिए चुने गए हैं या आपको जाना है. वह कभी भी अपना मोबाइल फोन अपने पास नहीं रखते. यह उनकी प्रकृति है. मैंने देखा है कि वह एक सिद्धांतवादी व्यक्ति हैं और सभी चीजों को गंभीरता से लेने की प्रतिबद्धता रखते हैं. उनमें कोई सस्ती या मूर्खतापूर्ण बात नहीं है.”
महेंद्र सिंह धोनी के चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी लोग उनके बारे में जानने में रूचि रखते हैं. धोनी के बारे में किसी तरह की कोई जानकारी जल्दी सामने नहीं आती है. सोशल मीडिया पर सक्रिय न होने के बावजूद, धोनी के इंस्टाग्राम पर 49.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं (सिर्फ 111 पोस्ट के साथ) और X पर 8.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 07:55 IST