Agency:News18Hindi
Last Updated:February 03, 2025, 11:34 IST
दिल्ली चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, भाजपा, कांग्रेस और आप में तीखे शब्दों के वार चल रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केजरीवाल और भाजपा पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्हो...और पढ़ें
नई दिल्ली. दिल्ली चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. चुनावी शोर आज थम जाएंगे. चुनाव आयोग और उनके कर्मचारी फरवरी के 5 फरवरी के मतदान की तैयारियों में जुट जाएंगे. चुनावी प्रचार के दौरान भाजपा, कांग्रेस और आप में शब्दों के वार जमकर चल रहे हैं. लोकसभा चुनावों के साथी रहे आप और कांग्रेस अब एक दूसरे पर लगातार हमले कर रही है. शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा और आप पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर रविवार को तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि ‘झूठों के सरदार’ हैं, तो वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री झूठ बोलने के मामले में उनके ‘बाप’ हैं. खरगे ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खासतौर पर केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि ‘आप’ प्रमुख बुजुर्ग अन्ना हजारे को धोखा देकर दिल्ली लाए और फिर वोट हासिल करने के लिए उन्होंने लोगों से झूठ बोला.
‘आप’ का सफाया कर दें- खरगे
कांग्रेस के अध्यक्ष ने लोगों से आग्रह किया कि वे ‘झाड़ू’ से ‘आप’ का सफाया कर दें. केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ‘आप’ का चुनाव चिह्न झाड़ू है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ‘आप’ ने खरगे के इन आरोपों पर तत्काल कोई प्रतक्रिया नहीं दी है. खरगे ने आरोप लगाया, ‘केजरीवाल ने झूठे वादे किए और कांग्रेस को गाली दी. उन्होंने हमें बदनाम करने की कोशिश की. ये वही व्यक्ति हैं, जो कहते थे कि ‘मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं, हमें भ्रष्टाचार हटाना है और लोकपाल लाना है’, वह बुजुर्ग अन्ना हजारे को दिल्ली लाए, उन्हें धोखा दिया, झूठ बोला और लोगों के वोट ले लिए.’
पैदल आए और शीश महल चले गए
खरगे ने कहा, ‘केजरीवाल पैदल वोट मांगने आए और फिर शीश महल में चले गए. पहले वह छोटी कार चलाते थे, लेकिन अब उनके पास 10-20 कार का काफिला है. यह उनकी सादगी है.’ खरगे ने कहा, ‘दिल्ली में उनके एक और ‘बाबा’ हैं जो कहा करते थे कि ‘मैं पिछड़े वर्ग से आता हूं, मैं चायवाला हूं, मेरी मां बर्तन मांजकर मेरी पढ़ाई का खर्च उठाती थी अरे सत्ता हथियाने के लिए आप कितने झूठ बोलोगे? आप अपनी मां और पिता के बारे में झूठ बोलते हो.’
झूठों के सरदार
खरगे ने हमला बोलते हुए कहा, ‘तो एक तरफ केजरीवाल हैं और दूसरी तरफ उनके ‘बावा’ हैं. ये दोनों झूठों के सरदार हैं. दोनों ही देश को बर्बाद कर देंगे.’ खरगे ने के किसानों से किए गए ‘अधूरे’ वादों और रोजगार उपलब्ध कराने की बातों का हवाला देते हुए कहा, ‘इसलिए मैं बार-बार कहता हूं कि साहब झूठों के सरदार हैं और केजरीवाल झूठ पर झूठ बोलकर उनके ‘बाप’ निकले हैं.’
एक सिक्के के दो पहलू
कांग्रेस अध्यक्ष ने मतदाताओं से कहा, ‘केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा का पानी जहरीला है. कहते हैं कि यह झूठ है. वे दोनों ही झूठ बोल रहे हैं. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. इन झूठों को दूर रखो. हमें एक मौका दो.’ उन्होंने कहा कि देश को आजादी दिलाने और देश के निर्माण में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
हमें आजादी कब मिली?
खरगे ने कहा, ‘हमें आजादी कब मिली? मोहन भागवत इसके जवाब में 15 अगस्त, 1947 का जिक्र नहीं करेंगे. कहेंगे कि 2014 में आजादी मिली, तो भागवत कहेंगे कि 2024 में राम मंदिर बनने के बाद आजादी मिली. शर्म करो, लोगों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया, अपना सब कुछ त्याग दिया और तब जाकर इस देश का निर्माण हुआ. दलित समुदाय से आने वाले बाबा साहब अंबेडकर ने हमें संविधान दिया है.’
आपके पास झाड़ू उनको साफ कर दीजिए
उन्होंने कहा, ‘इस बार उनसे कहिए कि आपके पास झाड़ू है और आप उन्हें साफ कर देंगे. मुख्यमंत्री कौन होगा यह महत्वपूर्ण नहीं है, लेकिन देश को कौन बचाएगा और लोगों के कल्याण के लिए कौन काम करेगा, यह महत्वपूर्ण है.’ खरगे ने दिल्ली में 2020 में हुए दंगों का संदर्भ देते हुए पूछा कि जब दिल्ली में घटनाएं हुईं तो केजरीवाल और भाजपा के नेता कहां थे. उन्होंने दंगों से प्रभावित हुए मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में कहा कि राहुल गांधी लोगों के बीच खड़े होने आए हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 11:34 IST