मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद का एक बहुत ही विचित्र और पीड़ादायक मामला सामने आया है। पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया और इसमें से एक भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा देने की मांग कर दी, जिससे पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
गांव में मचा हड़कंप, लोग हैरान
गांव में इस तरह की घटना पहली बार देखने को मिली, जिससे लोग स्तब्ध रह गए। यह हंगामा रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर लिधोराताल गांव में हुआ। जतारा थाने के प्रभारी अरविंद सिंह डांगी ने बताया कि भाइयों के बीच विवाद के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारी ने बताया कि 84 वर्षीय ध्यानी सिंह घोष अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे और रविवार को लंबी बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई। गांव के बाहर रहने वाले उनके बड़े बेटे किशन को जब उनकी मौत की सूचना मिली तो वह वहां पहुंचा।
शव के दो हिस्से कर अलग दाह संस्कार की जिद
किशन ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि अपने पिता का अंतिम संस्कार वह करेगा, जबकि छोटे बेटे ने दावा किया कि मृतक की इच्छा थी कि वह उनका दाह संस्कार करे। अधिकारी ने बताया कि नशे में धुत किशन इस बात पर अड़ गया कि शव को दो हिस्सों में काट कर दोनों भाइयों में बांट दिया जाए। यह सब सुन सभी हैरान हो गए और ऐसा करने से मना करने लगे, जिस पर वह विवाद करने लगा।
ऐसे निकला समाधान
मृतक के पोते ने बताया कि दादा की मौत के बाद चाचा हरी किशन और उसके बेटे ने शव को जलाने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि तुम इसे जला नहीं सकते, हम इसका आधा हिस्सा काटकर ले जाएंगे। मेरा भाई ट्रैक्टर से लकड़ी लेकर आया तो उसके साथ मारपीट की। रिश्तेदारों ने बीच बचाव किया।
वहीं, मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह किशन को समझाया जिसके बाद वह वहां से चला गया और छोटे बेटे ने अंतिम संस्कार किया। पिता की मौत के बाद हुए इस अनोखे विवाद पर पूरे क्षेत्र में चर्चा हुई। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
चमत्कार...अंतिम संस्कार की हो गई तैयारी, बंट गए थे शोक संदेश, अचानक जिंदा हो गया मुर्दा
मां की सेवा नहीं करना चाहते थे बेटे, गला दबाकर की हत्या; अंतिम संस्कार से पहले ऐसे खुली पोल