Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 17:31 IST
भीलवाड़ा में एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट बढ़ गया है. बीती रात भीलवाड़ा जिले के मंगलपुरा के निकट हाथी भाटा आश्रम में पैंथर का मूवमेंट सीसीटीवी में कैद हुआ है. जहां तेंदुआ कुत्ते को अपना शिकार बनाने की फिराक में...और पढ़ें
शिकार करते हुए तेंदुआ
हाइलाइट्स
- तेंदुए ने आश्रम में डॉग पर हमला किया, लेकिन डॉग बच गया.
- तेंदुए की मूवमेंट सीसीटीवी में कैद हुई.
- वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए टीम बनाई.
भीलवाड़ा. भीलवाड़ा में एक बार फिर तेंदुए का मूवमेंट बढ़ गया है और ऐसा ही एक ताजा मामला भीलवाड़ा जिले के मंगलपुरा के निकट हाथी भाटा आश्रम में देखने को मिला है. जहां पर बीती रात को तेंदुआ दिखाई देने से सनसनी फैल गई. जिसके चलते आस-पास के क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया. तेंदुए की जानकारी मिलने के बाद भीलवाड़ा की वन विभाग की टीम अलर्ट हो गई और उपवन संरक्षक गौरव गर्ग के निर्देशन में तेंदुए को रेस्क्यू करने के लिए स्पेशल टीम बनाई गई है. यही नहीं देर रात दिखाई तेंदुए की मूवमेंट आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें तेंदुआ एक डॉग का शिकार करते हुए दिखाई दे रहा है लेकिन डॉग बाल-बाल बच गया है.
आश्रम के महंत संत दास महाराज ने कहा कि कल देर रात को तेंदुए ने आश्रम में घूम रहे डॉग पर हमले का प्रयास किया लेकिन डॉग भाग कर छुप गए. तेंदुआ काफी समय तक आश्रम की सीढ़ियों पर डॉग के आने का इंतजार करता रहा, बाद में फिर जंगल की ओर चला गया. तेंदुए की यह मूवमेंट आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. भीलवाड़ा बाईपास और मंगलपुरा ग्राम पास होने से लोगों में दहशत पैदा हो गई. संत दास महाराज ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है. तेंदुए की मूवमेंट को लेकर हमने वन विभाग को सूचना दे दी है.
यह भी पढ़ें- Blinkit और Zepto को टक्कर देने आया ‘JHATPAT’, 15-30 मिनट में घर पहुंचेगा सामान, 2 युवाओं ने खड़ी कर दी कंपनी
तेंदुए ने किया शिकार
आश्रम में सीसीटीवी कैमरे में आश्रम में एक कुत्ता घूमते हुए दिखाई दे रहा है जिस पर अचानक एक तेंदुआ जापट्टा मार कर उसे पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन तेंदुए की भनक लगते ही कुत्ता वहां से भाग गया और कुत्तों के भौंकने के कारण तेंदुए की चपेट में कुत्ते चपेट में नहीं आया है. ऐसे में कुछ देर तक तेंदुए ने कुत्ते के आने का इंतजार किया और बाद में वह लौटकर वापस जंगल की ओर भाग गया यह पूरा वीडियो आश्रम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 17:31 IST