Samsung Galaxy S25 Series को हाल ही में लॉन्च किया गया है। भारत में यह सीरीज पिछले दिनों सेल के लिए उपलब्ध कराई गई है। सैमसंग ने भारतीय यूजर्स के लिए इंडिया स्पेसिफिक AI फीचर्स रोल आउट किए हैं। ये फीचर्स सैमसंग के लेटेस्ट S25 सीरीज में मिलने लगेगें। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के लिए नया अपडेट जारी किया है, जिसमें यूजर्स को AI फीचर मिलने लगा है। गैलेक्सी S25 सीरीज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अब हिन्दी में Google Gemini से इंटरैक्ट कर सकेंगे।
हिन्दी में यूज करें Google Gemini
गूगल जेमिनी लाइव भारत में केवल अंग्रेजी भाषा में ही उपलब्ध था। सैमसंग की इस लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज में यह हिन्दी में भी यूज किया जा सकेगा। सैमसंग की इस सीरीज के इस लेटेस्ट AI फीचर को दिल्ली से सटे नोएडा और बेंगलुरू के रिसर्च सेंटर में डेवलप किया गया है। कंपनी ने Galaxy AI को इंप्रूव करते हुए इसे हिन्दी में कम्युनिकेट करने के लिए तैयार किया है।
Samsung Galaxy S25 सीरीज इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को हिन्दी में Gemini Live मिलने लगा है। इसके लिए यूजर्स को फोन में मौजूद जेमिनी ऐपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर के साथ अपडेट करना होगा। ऐप अपडेट होने के बाद यूजर्स को ऐप में ही हिन्दी में कम्युनिकेट करने का ऑप्शन मिलेगा। जिन यूजर्स ने सैमसंग की यह लेटेस्ट सीरीज खरीदी है उन्हें शुरू के 6 महीने के लिए यह फीचर Google One AI प्रीमियम प्लान के साथ फ्री में मिलेगा। इससके बाद यूजर्स को इसके लिए हर महीने 1,950 रुपये का सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा।
इस सब्सक्रिप्शन में गूगल और सैमसंग के ऐप्स में गूगल जेमिनी का रिसेंट मॉडल एक्सेस करने के लिए मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 2TB का क्लाउड स्टोरेज दिया जाएगा। यूजर्स इस स्टोरेज का इस्तेमाल गूगल और सैमसंग ऐप्स के फाइल्स, डेटा आदि को सुरक्षित करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल फोटोज के एडिटिंग ऑप्शन को भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
Samsung Galaxy S25 सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं, जिनमें Galaxy S25 के अलावा Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। इस सीरीज की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये है। इसके टॉप अल्ट्रा मॉडल की कीमत 1.65 लाख है।
यह भी पढ़ें - DeepSeek को टक्कर देने ChatGPT लेकर आया Deep Research AI, जानें कैसे करेगा काम