Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 03, 2025, 14:22 IST
Faridabad News: फरीदाबाद के साहुपुरा गांव के इस किसान को इस साल गोभी की घटती कीमतों से भारी नुकसान हो रहा है. पिछले साल जहां गोभी के अच्छे दाम मिले थे, वहीं इस बार कीमतें गिरने से उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही....और पढ़ें
साहुपुरा के किसान की गोभी फसल में घाटा.
हाइलाइट्स
- फरीदाबाद के किसान बसंत को गोभी की फसल से भारी नुकसान हुआ।
- गोभी की कीमतें गिरने से लागत भी नहीं निकल पा रही।
- परिवार का खर्च बढ़ा, बच्चों की पढ़ाई पर संकट।
फरीदाबाद. फरीदाबाद के साहुपुरा गांव के किसान बसंत की गोभी की फसल इस बार घाटे में जा रही है. उन्होंने बताया कि वह 3 किला जमीन पर गोभी उगाते हैं, लेकिन इस साल उन्हें फसल से उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं हो रहा. पिछले साल गोभी की कीमत बहुत अच्छी थी, लेकिन इस बार मंडी में गोभी की कीमत बहुत कम हो गई है. कीमत कम होने की वजह से लागत जो लगाया है निकालना मुश्किल हो रहा है.
बसंत ने बताया कि वह खेत की जुताई करके बीज लगाते हैं और फिर 3 किला में लगभग 300 पन्नी गोभी निकलती है. हर पन्नी में करीब 30 किलो गोभी होती है. इस साल गोभी की कीमत मात्र 50 से 60 रुपये प्रति पन्नी है, जबकि पिछले साल यही गोभी 15 से 20 रुपये किलो तक बिक रही थी. इसका मतलब इस बार किसान को बहुत ही कम कीमत मिल रही है और उन्हें घाटा हो रहा है.
दाम कम, मुनाफा कम
बसंत ने बताया फसल में इस साल 1 लाख रुपये की लागत आई हैं, लेकिन अब तक उनकी गोभी बेचने से इतनी रकम भी वापस नहीं मिल पाई है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें क्योंकि परिवार का खर्च बढ़ गया है और बच्चों की पढ़ाई भी एक बड़ी चिंता बन गई है. उनके पास दो छोटे बच्चे हैं और वह इस स्थिति में यह सोचने पर मजबूर हैं कि बच्चों को कैसे पढ़ाएं, क्योंकि इस साल के घाटे के कारण घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है.
पिछले साल गोभी के अच्छे दाम ने बसंत और उनके परिवार को कुछ राहत दी थी लेकिन इस बार के नुकसान ने उनकी परेशानियों को और बढ़ा दिया है. अब बसंत को उम्मीद है कि सरकार या कोई और मदद करे ताकि वह इस मुश्किल समय से उबर सकें और अपने परिवार का पेट पाल सकें.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 03, 2025, 14:22 IST