Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 03, 2025, 17:03 IST
Alwar News: स्वामी बालकादेवाचार्य जी महाराज की इस अनूठी पहल से राजस्थान के श्रद्धालुओं में उत्साह और गर्व की लहर है. क्षेत्र के लोग प्रसन्न हैं कि उनके संत महाकुंभ में निस्वार्थ सेवा का अनुपम उदाहरण पेश कर रहे ...और पढ़ें
पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी बालकादेवाचार्य जी महाराज का अखाड़ा
अलवर के समीप खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर उपखंड क्षेत्र के बेनामी आश्रम रैणागिरी के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी बालकादेवाचार्य जी महाराज संगम नगरी प्रयागराज में जारी महाकुंभ में अपनी निस्वार्थ सेवा से श्रद्धालुओं के लिए एक मिसाल बन रहे हैं.महाराज जी के नेतृत्व में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है.जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं. सुबह से शाम तक महाराज जी एवं उनके सेवकगण पूरी तन्मयता से भोजन, स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रख रहे हैं.
राजस्थान, विशेषकर खैरथल-तिजारा जिले से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं. श्रद्धालुओं को शुद्ध आहार, स्वच्छ जल और रहने की उत्तम व्यवस्था दी जा रही है. स्वयंसेवकों की टीम पूरे समर्पण से सेवा कार्यों में लगी हुई है.
महाराज कुंभ में कर रहे निस्वार्थ सेवा
स्वामी बालकादेवाचार्य जी महाराज की इस अनूठी पहल से राजस्थान के श्रद्धालुओं में उत्साह और गर्व की लहर है. क्षेत्र के लोग प्रसन्न हैं कि उनके संत महाकुंभ में निस्वार्थ सेवा का अनुपम उदाहरण पेश कर रहे हैं. महाकुंभ के दौरान महाराजजी ने भूपेंद्र दास को शिष्य के रूप में दीक्षित किया. जो आगे भी इसी सेवा संकल्प को आगे बढ़ाने का संकल्प ले चुके हैं.महाकुंभ में इस सेवा कार्य से स्वामी बालकादेवाचार्य जी महाराज की ख्याति और प्रभाव बढ़ता जा रहा है. राजस्थान से आने वाले श्रद्धालु इस सेवा को देखकर गदगद हैं और पूरे क्षेत्र में महाराजजी के प्रति श्रद्धा और सम्मान का अटूट विश्वास बढ़ा हैं.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
February 03, 2025, 17:03 IST