Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:February 03, 2025, 14:24 IST
Delhi Election 2025 Public Opinion: दिल्ली में चुनावी घमासान मचा हुआ है. 5 फरवरी को यहां मतदान होना है. अब सिर्फ 2 दिन बचे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक रखी है. इस बार दिल्ली की जनता का क्या ...और पढ़ें
दिल्ली की जनता ने बताया क्या है माहौल
हाइलाइट्स
- दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत की उम्मीद जताई गई.
- जंगपुरा में भाजपा उम्मीदवार मरवा को समर्थन मिला.
- युवाओं को रोजगार और विकास की उम्मीद.
रिया पांडे/दिल्ली : राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव अब बस 2 दिन ही रहा गया है, जहां सभी पॉलीटिकल पार्टी जोर शोर से प्रचार करने में लगी हुई हैं. बीजेपी-आम आदमी पार्टी और कांग्रेस यहां वोटरों को लुभाने के लिए तमाम कोशिश करने में जुटे हुए हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता का क्या मूड है. इसको लेकर लोकल 18 की टीम जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. जहां के वोटरों से हमने बातचीत की. तो चलिए दिल्ली की जनता की राय जानते हैं कि इस बार दिल्ली मे किसकी सरकार आएगी और यहां की जनता से सरकार से किन-किन चीजों की उम्मीद है.
बता दें कि लोकल 18 की टीम जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में जनता से बात करने पहुंची, जहां आज बीजेपी की उम्मीदवार मरवा को सपोर्ट करने के लिए अमित शाह आए थे, जहां लोगों की बड़ी तादात में भीड़ उमड़ी थी और यहां आए अजीत चौबे ने हमसे बात करते हुए बताया कि इस बार यहां भाजपा की सरकार आ रही है, क्योंकि अभी भगवा लहर चल रही है, वहीं उन्होंने सरकार से उम्मीद जताते हुए कहा कि यहां नई सरकार आने पर पानी की समस्या दूर करेगी. क्योंकि यहां पानी पीने में बहुत दिक्कत होती है. वहीं उनके बगल में मौजूद नवीन कुमार ने भी हमसे बात करते हुए बताया कि इस बार राजधानी दिल्ली में बीजेपी की सरकार आएगी और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र में तरविंदर सिंह मरवा मनीष सिसोदिया को हराते हुए 25000 वोटों से जीतेंगे.
युवा बोले अब मिलेगा रोजगार..
वहीं दिल्ली के युवा जो विधानसभा इलेक्शन के लिए बहुत महत्वपूर्ण वोटर्स हैं, उन्होंने भी हमसे बात करते हुए बताया कि दिल्ली की जनता भाजपा को ही जीत दिलायेगी. इसके बाद उन्हें रोजगार और विकास पर पूरा भरोसा है.
मुसलमानों ने भी सुनाया अपना फैसला..
वहीं नजीर मंसूरी ने भी हमसे बात करते हुए बताया कि जंगपुरा से जो बीजेपी कैंडिडेट खड़े हुए हैं, उन्होंने कभी भी हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई में अंतर नहीं किया है. जिस वजह से उनके पूरे परिवार का सपोर्ट भारतीय जनता पार्टी को जाएगा. बात दें कि उनके बगल में मौजूद एक बुजुर्ग हीरा कश्यप ने बात करते हुए बताया कि दिल्ली में भी अब यमुना साफ़ होगी और यहां भी प्रयागराज की तरह कुंभ जैसा मेला लगेगा.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 14:24 IST