Agency:News18 Haryana
Last Updated:February 03, 2025, 14:21 IST
फरीदाबाद के सरस मेले में कर्नाटक की महिलाओं द्वारा बनाई गई रोजवुड वॉल हैंगिंग्स और हर्बल अगरबत्तियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं. ये उत्पाद पूरी तरह प्राकृतिक और केमिकल-फ्री हैं. यह मेला कारीगरों को आत्मनिर्भर ...और पढ़ें
कर्नाटक की हस्तशिल्प कला और शुद्ध हर्बल उत्पाद.
हाइलाइट्स
- सरस मेले में रोजवुड वॉल हैंगिंग्स और हर्बल अगरबत्तियां आकर्षित कर रही हैं.
- रोजवुड हैंगिंग्स और हर्बल अगरबत्तियां स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं.
- इस मेले ने कारीगरों को अपने उत्पादों को देशभर में पहचान दिलाया है.
फरीदाबाद: फरीदाबाद के सरस मेले में इस बार तरह- तरह के आकर्षक स्टॉल लगे हुए हैं. ये स्टॉल लोगों को अपनी ओर खींच रहे हैं. इन्हीं में से एक खास स्टॉल कर्नाटक की महिलाओं का है. यहां रोजवुड की सुंदर वॉल हैंगिंग्स और शुद्ध हर्बल अगरबत्तियां मिल रही हैं. इस स्टॉल पर रोजवुड की विभिन्न रंगों वाली प्राकृतिक लकड़ियों से बनी वॉल हैंगिंग्स देखने को मिल रही है.
यह खास काम कर्नाटक की 1820 महिलाओं का एक समूह मिलकर करता है. स्टॉल पर मौजूद कौसर अहमद ने Local18 को बताया कि वे कर्नाटक के रहने वाले हैं और यह सारी चीजें हाथ से बनाई जाती हैं. ये वॉल हैंगिंग्स रोजवुड (शीशम) की लकड़ी से बनी होती हैं. इनमें कोई पेंटिंग नहीं की जाती, बल्कि लकड़ी के प्राकृतिक रंगों को ध्यान में रखते हुए उसे काटकर और नक्काशी करके डिजाइन तैयार किया जाता है. यह पूरा काम हाथ से किया जाता है, जिससे हर पीस खास और अनोखा बनता है.
पहली बार सरस मेले में लगाए गए हैं स्टॉल
कौसर ने बताया कि उनका समूह पिछले 18-20 साल से इस काम में जुटा है. इस बार वे पहली बार फरीदाबाद के सरस मेले में आए हैं. इससे पहले वे दिल्ली के प्रगति मैदान में भी अपने प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगा चुके हैं. वहां उन्हें लोगों से बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
इस स्टॉल पर एक खास चीज शुद्ध हर्बल अगरबत्तियां हैं. ये अगरबत्तियां पूरी तरह प्राकृतिक सामग्री से घर पर ही तैयार की जाती हैं. इनमें चंदन पाउडर और शुद्ध इत्र जैसे प्राकृतिक पदार्थों का उपयोग किया जाता है.
अगरबत्तियों में नहीं होता है केमिकल
कौसर अहमद ने बताया कि हमारी अगरबत्तियों में कोई केमिकल नहीं होता. चंदन का पाउडर और दूसरी नेचुरल चीजों का इस्तेमाल कर हम खुद इन्हें बनाते हैं. हमारे पास चंदन की कई वैरायटीज़ उपलब्ध हैं.
यह स्टॉल न सिर्फ कर्नाटक की समृद्ध हस्तशिल्प कला को दर्शाता है, बल्कि यह महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने की प्रेरक कहानी भी बयां करता है. सरस मेले में आने वाले लोग इन खूबसूरत हस्तशिल्प उत्पादों को देखकर खूब प्रभावित हो रहे हैं.
Location :
Faridabad,Haryana
First Published :
February 03, 2025, 14:21 IST