Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 03, 2025, 11:30 IST
Dehradun News: जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए पलटन बाजार में सीसीटीवी कैमरों के अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम शुरू किया गया है. ट्रैफिक मॉनिटरिंग के लिए पु...और पढ़ें
देहरादून के डीएम और एसएसपी लगातार संयुक्त निरीक्षण कर रहे हैं.
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सड़क हादसों और महिला अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए प्रशासन द्वारा काफी काम किया जा रहा है. देहरादून के पलटन बाजार में खरीदारी के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं, खासकर महिलाएं शॉपिंग के लिए यहां पहुंचती हैं. भीड़भाड़ में चोरी से लेकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ तक के मामले कई बार सामने आए हैं. ऐसे में बाजार में कुछ जगह पर पिंक बूथ बनाए गए हैं और 10 नए पिंक बूथ प्रस्तावित हैं.
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने लोकल 18 से कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा पलटन बाजार समेत शहर के अहम स्थानों पर लगातार जॉइंट विजिट की जा रही है. ट्रैफिक लाइट, कैमरा और साउंड सिस्टम को दुरुस्त किए जाने पर काम किया जा रहा है. शहर में हाईटेक कैमरा डिजिटल साउंड सिस्टम और पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम पर कार्य गतिमान है.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और अपराधियों पर निगरानी रखने के लिए पलटन बाजार में सीसीटीवी कैमरों के अलावा पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम शुरू किए गए हैं. यातायात की मॉनिटरिंग के लिए पुलिस के कंट्रोल रूम से इंटीग्रेट 207 कैमरे जल्द शुरू होंगे. 11 नई डिजिटल ट्रैफिक लाइट लगाई जाएंगी. वहीं आईएसबीटी सुधारीकरण के तहत 70 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. आईएसबीटी फ्लाईओवर के पास कलर कोड पार्किंग से छोटे वाहन चालकों को राहत मिल सकेगी. डीएम ने कहा कि आईएसबीटी पार्किंग और फ्लाईओवर सुधारीकरण पर लगातार काम चल रहा है. आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे जंक्शन पॉइंट पर मंडी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक प्लान में सुधार हो रहा है. इसके अलावा आइसलैंड से कारगी चौक की तरफ संचालित डायवर्ट कर सर्विस रोड और जंक्शन पॉइंट पर यातायात दबाव कम करने की कोशिश की गई है.
योगनगरी ऋषिकेश में लगेंगे 46 कैमरे
देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी को शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के लिए कुछ अहम प्रस्ताव भेजे गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए धनराशि दी जा रही है. शहर में कानून व्यवस्था के साथ बाकी व्यवस्था बनाने में सहयोग मिल रहा है. पुलिस के पास बजट लिमिटेशन होती है, लेकिन जिला प्रशासन के सहयोग से अब यह लिमिटेशन खत्म हो रही है. जल्द ही शहर में और ज्यादा अच्छी व्यवस्था बनाई जा सकेगी. उन्होंने कहा कि जल्द ही ऋषिकेश में भी 46 कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे ट्रैफिक सिस्टम को मजबूती मिलेगी.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 03, 2025, 11:30 IST
बदल रहा देहरादून! जनता की सहूलियत के लिए शुरू हुए ये काम, आगे भी है प्लान