Last Updated:February 03, 2025, 11:29 IST
वनडे सीरीज खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नागपुर पहुंच चुके हैं. 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच होगा. सीरीज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लि...और पढ़ें
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टरा बल्लेबाज विराट कोहली रविवार 2 फरवरी को नागपुर पहुंचे. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए टीम तैयार है. सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (VCA) स्टेडियम में खेला जाएगा. वनडे मैच भारतीय टीम की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से बेहद अहम है. नागपुर एयरपोर्ट पर विराट कोहली और रोहित शर्मा एक जैसे काले रंग की टी शर्ट में नजर आए.
आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहने वाले रोहित और विराट रविवार शाम को नागपुर हवाई अड्डे से बाहर निकलते हुए देखे गए. रोहित मुंबई में शनिवार को बीसीसीआई नमन पुरस्कार समारोह में शामिल होने के बाद नागपुर पहुंचे. वहीं कोहली दिल्ली से नागपुर पहुंचे हैं. पूर्व भारतीय कप्तान पिछले सप्ताह सोमवार से शनिवार तक दिल्ली में थे और उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ दिल्ली की रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मैच में हिस्सा लिया.
#WATCH | Maharashtra: Indian Captain Rohit Sharma, Virat Kohli, Shreyas Iyer, Yashasvi Jaiswal, Shubman Gill and others get astatine Nagpur airdrome for the 1st ODI lucifer against England, connected 6th February.
India clinched the five-match T20 bid 4-1 against England. pic.twitter.com/4vQjLfdDtH
— ANI (@ANI) February 2, 2025
रोहित और विराट के अलावा नागपुर एयरपोर्ट पर यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, श्रेयर अय्यर और शुभमन गिल को भी देखा गया. इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में खेलने वाले छह खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह ही वनडे सीरीज का हिस्सा हैं पहला मैच 6 फरवरी को खेला जाना है जबकि दूसरा और तीसरा मैच 9 और 12 फरवरी को कटक और अहमदाबाद में खेले जाएंगे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 03, 2025, 11:29 IST