Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 03, 2025, 11:26 IST
Massa Kaise Hatayein : बुरहानपुर के आयुर्वेदिक महाविद्यालय में अग्निकर्म पद्धति द्वारा मस्सों का प्रभावी उपचार किया जाता है. इस प्रक्रिया में, आग के चटके से मस्से को हटाया जाता है, जिससे मरीज को दर्द नहीं होता ...और पढ़ें
गले का मस्सा निकालते डॉक्टर वैद्य उदय तुलनार
हाइलाइट्स
- बुरहानपुर में अग्निकर्म पद्धति से मस्से का इलाज होता है.
- आयुर्वेदिक महाविद्यालय में मात्र ₹10 में मस्सा हटवाएं.
- अग्निकर्म पद्धति से मस्सा बिना दर्द के हटाया जाता है.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर: आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के बावजूद, कई पारंपरिक उपचार विधियां आज भी प्रभावी रूप से उपयोग की जा रही हैं. मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के आयुर्वेदिक महाविद्यालय में अग्निकर्म पद्धति के जरिए मस्से को तुरंत हटाने का उपचार किया जाता है. इस प्रक्रिया में आग के चटके से मस्सा निकाल दिया जाता है, जिससे मरीज को कोई दर्द या परेशानी नहीं होती और समस्या तुरंत समाप्त हो जाती है.
आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ. वैद्य उदय तुलनार, जो 35 वर्षों का अनुभव रखते हैं, बताते हैं कि अग्निकर्म पद्धति से एक ही बार में मस्सा हटाया जा सकता है. यदि आप भी मस्से की समस्या से परेशान हैं, तो बुरहानपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में मात्र ₹10 में इसका सुरक्षित उपचार कराया जा सकता है.
क्या है अग्निकर्म पद्धति?
अग्निकर्म एक प्राचीन आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति है, जो हजारों वर्षों से प्रचलित है. इस पद्धति से न केवल मस्से हटाए जाते हैं, बल्कि कई अन्य बीमारियों का भी उपचार किया जाता है.
घरेलू नुस्खों से बचें, समस्या बढ़ सकती है!
डॉ. तुलनार का कहना है कि घरेलू नुस्खों का गलत इस्तेमाल समस्या को बढ़ा सकता है. इसलिए आयुर्वेदिक महाविद्यालय में ही सुरक्षित उपचार कराना बेहतर रहेगा.
इलाज कैसे कराएं?
आयुर्वेदिक महाविद्यालय में ₹10 की पर्ची कटवाएं. विशेषज्ञ डॉक्टर की देखरेख में अग्निकर्म प्रक्रिया द्वारा मस्सा हटवाएं. कुछ ही मिनटों में मस्सा बिना दर्द के पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं, तो बुरहानपुर के आयुर्वेदिक महाविद्यालय में पहुंचकर आसानी से इलाज करा सकते हैं.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 03, 2025, 11:26 IST
गर्दन पर मस्सा? परेशान न हों, बुरहानपुर में मिलेगा असरदार इलाज, जानिए कैसे