Last Updated:January 20, 2025, 14:07 IST
Chennai to Darbhanga Special Train : मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र बताते हैं कि यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा से एमजीआर चेन्नई के लिए दिनांक 19 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05514 दरभंगा- एमजीआर चेन्नई स्पेशल ट्रेन ( 01 ट्रिप ) का परिचालन किया...और पढ़ें
Darbhanga
दरभंगा : रेलवे के द्वारा वैसे लोगों को एक बेहतर सुविधा दी जा रही है जो दरभंगा से चेन्नई के बीच सफर करने का प्लान बना रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए वन वे ट्रेन का परिचालन भारतीय रेल के द्वारा किया जा रहा है इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र बताते हैं कि यात्रियों की सुविधा के लिए दरभंगा से एमजीआर चेन्नई के लिए दिनांक 19 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05514 दरभंगा- एमजीआर चेन्नई स्पेशल ट्रेन ( 01 ट्रिप ) का परिचालन किया जाएगा.
यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 06 बज कर 30 मिनट पर खुलकर समस्तीपुर, बरौनी, किऊल, झाझा, जसीडीह सहित अन्य प्रमुख स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 23.00 बजे एमजीआर चेन्नई पहुंचेगी. वहीं आगे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र बताते हैं कि सियालदह मंडल अंतर्गत आरयूबी के निर्माण के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. सियालदह मंडल अंतर्गत बालीघाट-बालीहाल्ट रोड अंडर ब्रिज के निर्माण के मद्देनजर ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण दरभंगा रूट की निम्न ट्रनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है.
परिचालन रद्द की गयी ट्रेनें :
गाड़ी संख्या 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस का परिचालन 22. 01. 2025 को रद्द रहेगा. गाड़ी संख्या 15233 कोलकाता – दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन 23.01.2025 को रदद रहेगा.
मार्ग परिवर्तन ( दमदम जं.-नैहाटी के रास्ते ) :
दिनांक 25.01.2025 को कोलकाता से खुलने वाली 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस.
मार्ग परिवर्तन ( नैहाटी-दमदम जं के रास्ते ) :
दिनांक 26.01.2025 को दरभंगा से खुलने वाली 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस.
तो यदि चेन्नई का बना रहे हैं प्लान तो आपके लिए यह खबर बेहद ही खास तो है ही साथ में यदि दरभंगा से कोलकाता के बीच का ही प्लान कर रहे थे घर से निकलने से पहले जान लीजिए किस ट्रेन का हो गया रूट डायवर्ट तो कौन सी ट्रेन हो गई रद्द .
Location :
Darbhanga,Bihar
First Published :
January 20, 2025, 14:07 IST