Last Updated:January 12, 2025, 11:49 IST
Israel Hamas War: इजरायल हमास जंग पिछले करीब 15 महीने से जारी है। इस युद्ध के दौरान गाजा में 45 हजार से ज्यादा बेकसूर लोग मारे जा चुके हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खास दूत को जंग रुकवाने की जिम्मेदारी दी है। मौसाद चीफ भी...और पढ़ें
नई दिल्ली. मिडिल-ईस्ट में पिछले करीब डेढ़ साल से जारी जंग जल्द खत्म हो सकती है. इजरायल-हमास जंग के खत्म होने के संकेत मिलते नजर आ रहे हैं. अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजा धमकी के बाद इजरायल-हमास के बीच सुलाह के आसार नजर आ रहे हैं. 20 जनवरी को ट्रंप अमेरिका में अपने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत करेंगे. इससे पहले ट्रंप के खास राजदूत स्टीव विटकॉफ इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और कतर के पीएम से मिले. इसी कड़ी में अब यह खबर सामने आ रही है कि समझौते पर बातचीत के लिए इजरायल की खुफिया एजेंसी मौसाद के चीफ कतर जाने वाले हैं. इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू गाजा के ऑफिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
ट्रंप कराएंगे समझौता
अमेरिका इस बात का दबाव बना रहा है कि 20 जनवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण से पहले एक समझौता हो जाए. बार्निया की उपस्थिति का मतलब यह है कि इसमें इजराइल के वे उच्च अधिकारी इस प्रक्रिया में शामिल हैं, जिन्हें इस समझौते पर हस्ताक्षर करना है.इजराइल और हमास के बीच 15 महीने से युद्ध जारी है और तब से दोनों पक्षों में सिर्फ एक बार संघर्षविराम हुआ है. अमेरिका, मिस्र और कतर की मध्यस्थता में दोनों पक्षों के बीच कई बातचीत बेनतीजा रही हैं. इसके अलावा इजराइल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट के प्रमुख और सैन्य और राजनीतिक सलाहकारों को भी कतर भेजा जा रहा है.
स्टीव विटकॉफ पर समझौते की जिम्मेदारी
नेतन्याहू के ऑफिस ने कहा कि यह निर्णय इजराइली रक्षा मंत्री, सुरक्षा प्रमुखों और ‘‘निवर्तमान और नए अमेरिकी प्रशासन की ओर से’’ वार्ताकारों के साथ बैठक के बाद लिया गया. नेतन्याहू के ऑफिस ने एक तस्वीर भी जारी की है, जिसमें नेतन्याहू, अमेरिका के होने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन में पश्चिम एशिया के लिए विशेष नियुक्त किये गए स्टीव विटकॉफ के साथ दिखाई दे रहे हैं.
(भाषा के इनपुट के साथ)