केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा पर दी जा रही सब्सिडी
बाराबंकी: जनता पर बिजली के बिल के बोझ को कम करने और लोगों को लगभग मुफ्त बिजली देने के लिए केंद्र सरकार पीएम सूर्याघर मुफ्त बिजली योजना चला रही है. इस योजना से बाराबंकी जिले में सौर योजना को बढ़ावा मिला रहा है. योजना के तहत जनपद में 800 से अधिक घरों मे रूफ टाप पैनल लगाए जा चुके हैं. सौर ऊर्जा के जरिए बाराबंकी जिले में बिजली उपलब्धता की समस्या को समाप्त करने और जनता को करीब-करीब निशुल्क बिजली देने का अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा है.
कितने किलोवॉट पर कितनी सब्सिडी
योजना के तहत एक किलोवाट क्षमता के रूफ टाप पर केंद्र सरकार की ओर से 30,000 रुपये और प्रदेश सरकार की ओर से 15,000 रुपये कुल 45,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. ऐसे ही दो किलोवाट के लिए केंद्र से 60,000 और प्रदेश सरकार द्वारा 30,000 यानी कुल 90 हजार रुपये की सब्सिडी दी जा रही है. वहीं तीन किलोवाट और उससे अधिक के लोड के लिए केंद्र द्वारा 78,000 और राज्य सरकार द्वारा 30,000 रुपये यानी कुल 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष फरवरी माह में पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की थी. योजना के तहत वर्ष 2027 तक देश भर में एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर सौर ऊर्जा के जरिए बिजली उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. बाराबंकी जिले में इस योजना के तहत इस वर्ष 15,000 घरों में ऑनग्रिड सोलर पवार प्लांट लगाए जाने का लक्ष्य मिला है.
इस संबंध में परियोजना अधिकारी नेडा ओम प्रकाश ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि बाराबंकी जिले में 15,000 का लक्ष्य रखा गया. इसके सापेक्ष जिले में 38,000 से अधिक का रजिस्ट्रेशन हो गया है. इनमें से 800 से अधिक लोग योजन से लाभान्वित भी हो चुके हैं. जिले में अभी सौर ऊर्जा के माध्यम से 1.7 मेगा वाट की बिजली का उत्पादन हो रहा है. सीडीओ और डीएम की अध्यक्षता में सोलर प्रकोष्ठ का गठन कर योजन का प्रचार-प्रसार भी तेजी से किया जा रहा है.
Tags: Barabanki latest news, Barabanki News, Local18, Solar Mission
FIRST PUBLISHED :
November 18, 2024, 22:20 IST