जबलपुर. भोपाल से जबलपुर के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच में सांप निकलने से ट्रेन में हड़कंप मच गया. घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में सीट के ऊपर लगेज रखने वाली जगह पर सांप नजर आ रहा है. सांप पर नजर पड़ते ही ट्रेन में मौजूद मुसाफिरों की चीखें निकल गईं. सांप निकलने के मामले की रेल प्रशासन ने जांच शुरू की है. घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है. इसके पहले 22 सितंबर को जबलपुर मुंबई गरीब रथ एक्सप्रेस में और 25 सितंबर को जयपुर से जबलपुर आ रही दयोदय एक्सप्रेस में भी सांप निकला था.
जानकारी के मुताबिक, भोपाल से जबलपुर जा रही जनशताब्दी एक्सप्रेस के C-1 कोच में सांप के निकलने से यात्रियों में भगदड़ मच गई. घटना मंगलवार रात की है और वीडियो बुधवार को वायरल हुआ है. भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस जैसे ही नरसिंहपुर के पास पहुंची, एक यात्री को एसी कोच सी-वन में सीट के ऊपर बने लगेज की रैक पर सांप दिखाई दिया. उसने आसपास के यात्रियों को सांप की सूचना दी. देखते ही देखते यात्री दहशत में आ गए.
बाजार में रईसी दिखाते घूम रहे थे 2 बुजुर्ग, दुकानों में फेंकते थे नोटों की गड्डियां, शॉकिंग थी वजह
रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेन के इस कोच को लॉक कर दिया और सभी यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया.जनशाताब्दी एक्सप्रेस में सांप मिलने की सूचना जबलपुर डीआरएम ऑफिस को दी गई. जब ट्रेन जबलपुर पहुंची, तो वहां पर रेलवे ने पहले से ही सर्प विशेषज्ञ को बुला लिया था. उसने सांप को पकड़ा.
भतीजे के ‘टच’ में आ गई चाची, प्यार में पार की सारी हदें, फिर जो हुआ, सिहर गए परिजन
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हर्षित श्रीवास्तव ने बताया, ‘दो दिन पहले जनशाताब्दी एक्सप्रेस के एसी कोच में सांप पाया गया है. इसकी जांच जारी है कि सांप कैसे पाया गया. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से एहतियात बरतने शुरू कर दिए हैं. रेल कोचों की सफाई वाली जगहों पर खास एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं. ट्रेनों में तैनात रहने वाले अटेंडर्स को भी सख्त हिदायत दी गई है. बाहरी लोगों के द्वारा ट्रेनों में सांप को छोड़ने के बिंदु पर भी जांच हो रही है.’
Tags: Indian Railways, Jabalpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED :
November 20, 2024, 21:49 IST