'जब-जब विदेश गए नरेंद्र मोदी, तब-तब अडानी को मिली डील', AAP नेता संजय सिंह ने साधा निशाना

5 hours ago 1
Whenever Narendra Modi went abroad Gautam Adani got the deals AAP leader Sanjay Singh targeted- India TV Hindi Image Source : FILE PHOTO AAP नेता संजय सिंह ने साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तीखे हमले किए। संजय सिंह ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेशों की यात्रा करते हैं तो लोगों को लगता है कि भारत को दुनिया के पैमाने पर मजबूत करने जा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री अपने दोस्त अडानी को मजबूत करने के लिए जाते हैं।' उन्होंने कहा कि मार्च 2017 में बांग्लादेश गए प्रधानमंत्री मोदी और अप्रैल में वहां अडानी को डील मिल जाती है। जनवरी 2018 में यूक्रेन गए प्रधानमंत्री मोदी और दिसंबर में अडानी को मिलिट्री ड्रोन का लाइसेंस मिल गया।

संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना

संजय सिंह ने सिलसिलेवार ढंग से आगे गिनाते हुए कहा, "जून 2018 में सिंगापुर गए मोदी जी और जुलाई में अडानी पोर्ट्स को काम मिल गया हजार करोड़ का। फरवरी 2020 में मोदी जी श्रीलंका गए और फिर वहां अडानी को ठेका मिल गया। जून 2023 में मोदी जी नेपाल गए और अडानी को एयरपोर्ट का ठेका मिल गया। अक्टूबर 2023 में मोदी जी ने तंजानिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की और मई 2024 में अदानी को बंदरगाह में डील मिल गई। जुलाई 2024 में वियतनाम के पीएम से मिले मोदी जी और फिर अडानी ने वहां निवेश किया। ऐसा ही केन्या में हुआ था। वहां की संसद में बवाल हुआ और सवाल उठा कि एयरपोर्ट का ठेका अडानी को क्यों दिया। कल जब अमेरिका से खबर आई तो केन्या ने अडानी को दिए दोनों ठेके रद्द कर दिए।"

संजय सिंह बोले- मोदी जी अडानी के प्रधानमंत्री हैं

उन्होंने आगे कहा, "मार्च 2024 में खबर आई थी कि अमेरिका में अडानी के खिलाफ जांच चल रही है। उसके बाद भारत के नियमों के मुताबिक स्टॉक एक्सचेंज को अडानी को जानकारी देनी थी, लेकिन अडानी ने चिट्ठी लिखकर कहा था कि कोई जांच नहीं चल रही, जबकि अब वारंट जारी हो चुका है। अब सवाल उठता है कि सेबी क्यों खामोश है। क्यों मोदी जी अडानी को बचाने में लगे हुए हैं। एयरपोर्ट का ठेका अडानी को देने के लिए मोदी जी ने नियमों तक में बदलाव किया। इस देश की जनता को पता होना चाहिए कि जो आदमी घूम-घूमकर कहता है कि भैंस चोरी हो जाएगी, उसने अपने आस-पास कैसे-कैसे डकैत बैठा रखे हैं। मोदी जी इस देश के नहीं, अडानी के प्रधानमंत्री हैं। संसद का सत्र 25 तारीख से शुरू हो रहा है। आम आदमी पार्टी संसद में इस घोटाले और भ्रष्टाचार का मजबूती से विरोध करेगी और इसकी जांच की मांग करेगी। हम सवाल उठाएंगे कि अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई।"

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article